12 Best WordPress Plugins For Blog in Hindi 2022 पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप WordPress के लिए Best Plugins की खोज कर रहे हैं तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको best wordpress plugins for blog बताने वाले हैं आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए बताते है।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सोनू आप सभी का स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं 12 बेस्ट वर्डप्रेस ब्लॉगिंग फॉर योर ब्लॉग अगर आप wordpress के best an usefull का खोज कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगी साथ ही आपको best wordpress plugins बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉगिंग कैरियर को बूस्ट कर सकते हैं तो चले बिना टाइम गवाय बताते हैं आपको Best wordpress plugins

दोस्तों plugins हमारे website/ blog में काफी ज्यादा मदद करती है इसे आप अपनी website/blog का SCO कर सकते हैं साथ ही आपके blog को यूजर फ्रेंडली बनाता है और इससे आप को बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप काफी सारे customization कर सकते हैं अपने ब्लॉग में तो चलिए अब हम जानते हैं कि 12 Best WordPress Plugins For Blog in Hindi

12 Best WordPress Plugins For Blog in Hindi

12 Best WordPress Plugins For Blog

दोस्तों अब हम आपको 12 Best wordpress plugins for blog बताने वाले हैं तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से वह प्लगिंस हैं-

1. Akismet Anti-Spam

तो दोस्तों इस लिस्ट में हमारा पहला प्लगइन है Akismet Anti Spam Plugin की मदद से

  • आप अपने website blog पर किए जाने वाले anti-spam कमेंट को मैनेज कर सकते हैं इसमें आपको कई फीचर्स मिलती है जैसे आप अपने साइट पर होने वाले कमेंट को भी देख सकते हैं।
  • साथ ही यह आपके site पर किए जाने वाले spam comments को भी automatic filter कर लेता है।
  • इस प्लगइन की मदद से आप अपने wordpress dashboard में ही सारे कमेंट को चेक कर सकते हैं साथ ही उनका रिप्लाई कर सकते हैं।

2. Jetpack

तो दोस्तों इस लिस्ट में हमारा सेकंड प्लगइन है jetpack plugin की मदद से आप काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे-

  • आप इस plugin की मदद से अपने Website Speed Improve कर सकते हैं जिससे आपके website/blog की ranking में मदद मिलेगी।
  • इस प्लगइन में आपको सोशल शेयरिंग बटन भी मिल जाते हैं जो कि आप अपनी साइट पर ऐड कर सकते हैं।
  • इस प्लगइन की मदद से आप अपने वेबसाइट की image optimize भी कर सकते हैं साथी इस plugins में आप अपने website sitemap भी  जनरेट कर सकते हैं जो कि आपको SEO में काफी ज्यादा मदद करेगी।
  • दोस्तों इस प्रेगनेंसी आपके website/blog पर आने वाली visitors traffic की भी जानकारी मिलती है।

3. Rank math SEO

दोस्तों यह Plugin आपके लिए काफी मददगार हो सकता है इस प्लगइन से आप अपने Website blog का SEO कर सकते हैं यह आपके Site SEO में काफी ज्यादा मदद करता है इससे आप अपने वेबसाइट में जरूर से जरूर ऐड करें और इस प्लगइन का उपयोग जरूर करें

इस plugin को अगर आप इंस्टॉल करते हैं तो आप अपने पोस्ट को बहुत ही आसानी से लिख सकते हैं और यह आपको बहुत सारी चीजें suggest करता है जैसे आप इसमें अपने main keywords को टारगेट कर सकते हैं साथ ही आप इसमें meta  description, Tags और आपके पोस्ट की heading में भी काफी मदद करता है।

4. Wordfence Security

दोस्तों इस प्लगइन की मदद से आप अपने वेबसाइट का security बढ़ा सकते हैं यह आपके Website/ blog secure करने में मदद करता है जब भी आपके साइड में कोई लॉगिन करने का प्रयास करेगा तो आपको नोटिफिकेशन भी मिलता है

इस plugin से आप आपके WordPress Website मैं two step authentication लगाकर आपके website/blog को काफी secure बना देता है साथी या आपके वेबसाइट पर प्लगिंस का अपडेट को भी मैनेज करता है और आपको नोटिफिकेशन देता है।

5. Site Kit by Google

Site kit by Google यह प्लगइन गूगल के द्वारा आता है जिसमें आप अपने blog visitors traffic को अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में ही देख सकते हैं

साथ ही इस प्लान की मदद से आप अपने Google search console, Google analytics को इंटरलिंक कर सकते हैं और अपने wordpress dashboard में ही सारी जानकारी ले सकते हैं।

इस प्लगइन की मदद से आप अपनी वेबसाइट का speed भी देख सकते हैं साथ ही आप अपने वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक को भी मॉनिटर कर सकते हैं।

दोस्तों मेरा सुझाव है कि आप साइड की तो बाय गूगल प्रवीण को जरूर से उपयोग करें या आपके काफी मददगार होती है।

6. Amp For WordPress

दोस्तों AMP plugin आपके वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाती है ज्यादातर लोग जो कि blog website को विजिट करते हैं वह अपने mobile से ही visit करते हैं

यह आपकी वेबसाइट को mobile friendly and user friendly बनाता है जिससे आपके वेबसाइट की Speed बढ़ती है साथ ही आपको एक अच्छा मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट कर देता है आप इसे जरूर से अपने ब्लॉग में उपयोग करें

7. Google Web Stories

दोस्तों google Web stories plugin से आप अपने website पर web stories बना सकते हैं जैसा की आप सभी को पता है गूगल वेबसाइट हाल ही में लॉन्च किया गया गूगल कहीं यह प्रोडक्ट है जिससे आप अपने साइट पर काफी सारे ट्रैफिक ला सकते हैं आप इस plugin का उपयोग करके बहुत ही आसानी से अपने साइट पर stories  बना सकते हैं और इसे पब्लिश कर सकते हैं आप इस plugin का जरूर से उपयोग करें।

दोस्तों इस प्लगइन से कैसे स्टोरीज बनती है इसके ऊपर हमने आर्टिकल लिखा हुआ है अगर आप उसे बनना चाहे तो आप पढ़ सकते हैं।

Google Web Stories Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में

8. Broken Link Checker

दोस्तों इस plugin की मदद से आप अपने वेबसाइट पर broken links को check कर सकते हैं और सुधार कर सकते है जो आपके काफी मददगार होगी आपके वेबसाइट में जरूर से होनी चाहिए और आपकी site को चेक करता है तो आपको इसे जरूर से उपयोग करना चाहिए।

9. Updraft Plus

दोस्तों अपने plugin की मदद से आप अपने wordpress वेबसाइट का पूरा बैकअप ले सकते हैं अगर आपने किसी गलती से अपने वेबसाइट को पोस्ट को या फिर कुछ चेंज इज कहते हैं तो आप उससे पहले अपनी वेबसाइट का पूरी तरह से बैकअप ले सकते हैं।

इससे वेबसाइट का बैकअप लेना काफी आसान है और आप चाहे तो अपने में Google drive, dropbox, e.t.c में one-click में बैकअप ले सकते है।

10. Contact Form 7

दोस्तों इस plugin की मदद से आप contact form create कर सकते हैं आप इसे अपने वेबसाइट पर contact form में कांटेक्ट फॉर्म को बहुत ही आसानी से तैयार कर सकते हैं

अगर कोई व्यक्ति आपसे contact करना चाहे तो वह इस फॉर्म को फिल करेगा अपना जानकारी देगा और आप आपसे कांटेक्ट कर सकते हैं या प्लगइन contact form पेज बनाने में भी काफी मदद करता है तो आप इसे उपयोग करें।

11. Elementor Page Builder

Elementor Page Builder का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट को customize कर सकते हैं यह प्लगइन आपके होमपेज और आपके वेबसाइट को homepage करने में काफी मदद कर करेगा इसे आप अपनी वेबसाइट का look and fell भी अच्छा कर सकते हैं और अपने वेबसाइट को mobile friendly and user friendly बना सकते हैं।

12. Easy Table Of Content

Easy Table Of Content plugin का उपयोग करके आप अपने आजकल में table of content create कर सकते हैं

जिससे आपके आर्टिकल्स को पढ़ने में आसानी होगी और उन्हें जो चीज भी पढ़ना है उसे वोट लिस्ट में पढ़ सकते हैं या आपके आर्टिकल केimportant points highlights को एक जगह दिखाता है।

तो दोस्तों इस plugin का आप उपयोग कर सकते हैं अपने आर्टिकल में table of content बनाने के लिए

इन्हे भी पढ़े –

2022 me Blog Shuruaat kaise karen | ब्लॉगिंग कैसे शुरु करे

Shared Web Hosting क्या है? और क्या है इसके फायदे?

FAQ-

Blog में plugins क्या होता है?

दोस्तों plugins की मदद से आपको अन्य बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं वर्डप्रेस में plugins की मदद से आप अपने website को कस्टमाइज कर सकते हैं और इसमें काफी Features मिलते हैं।

SEO के लिए कोनसा Plugin Best है?

दोस्तों यह सब के लिए आप Rank Math SEO and Yoast SEO plugins का उपयोग कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों हमें आपको इस आर्टिकल में बताया 12 best wordpress plugins for blog in hindi 2022 अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं शादी अगर आपका कोई सवाल है सो जाओ तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हमारे शरीर को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment