Affiliate marketing kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए? full detail

affiliate marketing kya hai? आजकल इंटरनेट एक बहुत बड़ा जरिया हो चुका है जिससे कि लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत अलग-अलग तरीके हैं जिसमें से पॉपुलर तरीका है affiliate marketing तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको affiliate marketing kya hai? affiliate marketing कैसे शुरू कर सकते हैं Affiliate marketing se kitne पैसे कमा सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर से पढ़ें आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी

affiliate marketing की शुरुआत 1990 में की गई थी यह ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा जरिया बन चुका है जिससे कि लोग अपने business को भी Grow कर रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं। तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? 

Affiliate marketing kya hai

Affiliate marketing kya hai?

affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस का प्रचार करते हैं या उन्हें सेल करवाते हैं तो प्रत्येक प्रोडक्ट सेल करवाने के आपको उसके बदले कमीशन मिलता है ।

हम एक उदाहरण से समझते हैं जैसे हमारा एक बाइक की दुकान है तो हमें अगर कोई व्यक्ति हमारे बाइक का प्रचार करता है या फिर हमारे बाइक को सेल करवाता है तो उसके बदले में हम उसे कमीशन देंगे ठीक उसी प्रकार affiliate marketing है ऑनलाइन बहुत सारी कंपनी है जो कि अपने प्रोडक्ट एंड सर्विस को सेल करवाना चाहती है अगर आप उनके प्रोडक्ट एंड सर्विस को sell करवा देंगे तो आपको उसके बदले में कुछ कमीशन मिलता है और इस तरीके से आप इसमें पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate marketing कैसे काम करते है ?

affiliate marketing क्या होता है ये तो हमे पता चल गया अब हम जानते है की affiliate marketing आखिर काम कैसे करती है जिससे की हम पैसे कमा सकते है । affiliate marketing में तीन तरह के प्रोसेस होते हैं।

Process of affiliate marketing –

  • Company – जिसका Product आप सेल करेंगे
  • Affiliate marketer – जो व्यक्ति कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाएगा प्रचार करेगा
  • Consumer – वह व्यक्ति जो आपके एपलेट मार्केटिंग के लिंक के द्वारा कंपनी का प्रोडक्ट खरीदेगा उसे consumer कहते हैं।

Read more:- Telegram se paise kaise kamaye 

Benefits of affiliate marketing-

affiliate marketing के बहुत सारे Benifits है उनमें से ही हम आपको कुछ फायदे के बारे में बताने वाले हैं।

1. affiliate marketing आप फ्री में शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी चार्ज पे नहीं करना पड़ता

आप किसी भी कंपनी का affiliate program join करके बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं आपको इसमें कोई चार्ज पै करना नहीं पड़ता है आपको बस जिस company ka affiliate program join करना चाहते हैं आपको बस ज्वाइन करना है एंड उस प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करवाना है।

2. इसके आपको एक प्रोडक्ट सेल करवाने के काफी अच्छे पैसे मिलते हैं

अगर आप कोई भी प्रोडक्ट सर्विस को सेल करते हैं तो आपको इसके बाद में 5-10%, 20- 40 % कमीशन मिलता है।

3. यह एक बेहतरीन side income source है

अगर आप बिजनेस के साथ-साथ कोई side income करना चाहते हैं तो यह काफी अच्छा method है जिससे कि आप side income कर सकते हैं।

4. आप चाहे तो आपको भी प्रोडक्ट उस कंपनी के सेल करवा सकते हैं आपको पूरी स्वतंत्रता दी जाती है
आप अपने audience के अनुसार उस कंपनी का products and service का चुनाव कर सकते हैं आपको इसमें पूरी स्वतंत्रता दी जाती है कि आप किस प्रोडक्ट को सेल कराना चाहते हैं।

5. इसमें आपको कोई भी qualification की जरूरत नहीं होती है

affiliate marketing करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का qualification की जरूरत नहीं है आप अभी ना qualification के बीच में ज्वाइन कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

अब हम जानते हैं Affiliate marketing कैसे शुरू करें?

हमने आपको affiliate marketing क्या है affiliate marketing कैसे काम करती है affiliate marketing के benifits क्या है यह हमने बता दिया अब हम आपको बताते हैं कि आप affiliate marketing कैसे शुरू किया जाए तो चलिए बताते हैं

1. अपना platform चुने
सबसे पहले आपको अपना platform चुनना पड़ेगा जिसमें कि आप अपने products को सेल करवाएंगे जैसे कि YouTube channel, Facebook page, Instagram, Whatsapp groups आपको audience chahiye होगा जिसमें कि आप उस कंपनी के products को प्रचार करेंगे सेल करवाएंगे तो सबसे पहले आप अपना platform चुने।

2. अपनी Niche का चुनाव जरूर करें

Platform चुनने के बाद आपको अपनी audience के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है कि आप की audience क्या पसंद करती है और उसी category के आप products को सेल कर सकते हैं और आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं niche कई प्रकार के होते हैं चलिए हम आपको उदाहरण से समझाते हैं।

  • Gaming
  • photography
  • computers and electronics
  • decoration
  • dress category

3. Affiliate program join करें

आपने platform चुन लिया niche का चुनाव कर लिया अब आप को सबसे main step  है affiliate program join करना कि आप किस कंपनी का affiliate program join करेंगे।

इंडिया में आपको कई सारे affiliate program की वेबसाइट मिल जाएंगी जिनमें से कुछ popular websites के नाम हम आपको नीचे बताते हैं।

Famous Affiliate programs-

  1. Amazon affiliate program
  2. Flipkart affiliate program
  3. Meesho affiliate program
  4. Hosting affiliate program etc.

4. Affiliate link Share Kare

आपने जो भी आप affiliate program join किया है और जो भी products aap sell करवाना चाहते हैं उसके लिए आपका affiliate link दिया जाता है आपको उस link को अपने YouTube channel, Facebook page, Instagram, whatsapp groups किया जो भी आप प्लेटफार्म चुनते हैं आपको वहां पर उस लिंक को शेयर करना है और यदि आपके link से कोई भी व्यक्ति उस पर को खरीदना है या उस products and service को यूज करता है तो आपको कुछ paise कमीशन मिलता है।

5. ज्यादा से ज्यादा platform पर अपने अपने Link को शेयर करें

जितनी ज्यादा audience होगी अब उतना ज्यादा earning कर सकते हैं इसलिए हमें जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा प्लेटफार्म पर अपने link को शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रोडक्ट का प्रचार करें उसके लिए आप सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं तो चलिए अभी हम बताते हैं कुछ सोशल मीडिया एक फॉर्म के बारे में इन जिसमें कि आप अकाउंट बनाकर अपने अपडेट लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।

  •  YouTube channel
  • Facebook page
  • Instagram
  • Whatsapp groups
  • Blog/ Website

Conclusion

हमने आपको इस आर्टिकल में affiliate marketing क्या है affiliate marketing कैसे काम करती है affiliate marketing benifits शेयर कैसे पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में डिटेल जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि आप सब कुछ समझ चुके होंगे और अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आया तो आप अपने सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें उनको भी इस प्रोग्राम के बारे में पता चले और वह भी सही काम आ सके पैसे कमा सकें अगर आपका कोई सवाल है या कुछ सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हमारी आर्टिकल को पढ़ने के लिए

धन्यवाद।

Leave a Comment