अपने Blog/ Website को Mobile Friendly कैसे बनाए

दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Mobile friendly बनाना चाहते हैं तो आज आज की आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे बहुत ही आसान भाषा में है जिसकी मदद से आप अपने Blog/Website को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं

आज के समय में अपने Blog /Website बनाते हैं और उसमें आर्टिकल्स को पब्लिश करके कंटेंट पब्लिश करके अगर आप गूगल में rank करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना होगा

आज के समय में अधिकतम लोग मोबाइल से ही वेबसाइट्स को विजिट करते हैं और उन्हें देखते हैं इसलिए सबसे पहले हमें अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोबाइल के लिए अच्छे से ऑप्टिमाइज करना होता है

और दोस्तों गूगल भी उन्हीं वेबसाइट हो ज्यादा प्रमोट करता है जो कि मोबाइल फ्रेंडली हो और यूजर फ्रेंडली हो तो आप सबसे पहले यह ध्यान रहे कि आपका ब्लॉग या वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं आज की इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताए हुए जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं तो चलिए हम बताते हैं सबसे पहले हम जानेंगे mobile Friendly blog website क्यों बनाना चाहिए।

Blog Website को Mobile Friendly क्यों बनाना चाहिए

दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाते हैं तो इसके आपको कई सारे फायदे मिल जाएंगे उन्हीं में से आपको हम कुछ फायदे बताएंगे जो कि अगर आप अपने ब्लॉग को वाइफले बनाते हैं तो आपको होते हैं

दोस्तों एक शोध में बताया गया है कि अधिकतम लोग जो कि ब्लॉग या वेबसाइट को विजिट करते हैं वह अपने मोबाइल फोन से करते हैं और गूगल भी उन्हें मोबाइल फ्रेंडली जो वेबसाइट होते हैं उन्हीं को सर्च इंजन में पहले दिखाता है तो आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाना चाहिए इससे आपको रैंकिंग में काफी मदद मिलेगी।

1. Ranking

Mobile friendly blog/website को बनाने से सबसे पहला फायदा आपको यह होगा कि आपको गूगल के सर्च इंजन में आप जल्दी से रैंक कर सकते हैं गूगल उन्हीं blog/website को प्रमोट करता है जो कि mobile friendly और user friendly हो जिससे लोग अच्छे से जानकारी ले पाए और उन्हें कोई दिक्कत ना हो।

2. Audience Engage रहेगी

अगर आपका वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है तो इसकी काफी ज्यादा चांसेस है कि आप की वेबसाइट पर लोग ज्यादा देर तक रुकेंगे और जानकारी लेंगे इसलिए आप अपने ब्लॉग को मोबाइल पर जरूर बताएं इससे आपकी ऑडियंस और आपके website के बीच में एक अच्छा इंगेजमेंट बनता है और जाहिर सी बात है अगर आप के वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा समय तक लोग रहेंगे तो इससे आपके काफी अच्छे चांसेस है कि आपको जो आर्टिकल होगा वह गूगल में भी जल्दी से रैंक करेगा और आप एक अच्छा ऑडियंस इंगेजमेंट बना सकते हैं।

Blog Website को Mobile Friendly कैसे बनाए ( How to make your blog/website mobile friendly )

दोस्तों हमने आपको यह बता दिया कि Blog/Website को हमें मोबाइल फ्रेंडली क्यों बनाना चाहिए अब हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने blog/website को Mobile friendly बना सकते हैं मतलब अगर आपका वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आप किस तरह से आप अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं वह आपको जानकारी देंगे तो चलिए बताते हैं

सबसे पहले आप यह देखेंगे आपका ब्लॉग वेबसाइट का प्लेटफार्म क्या है मतलब आपने अपने ब्लॉग को किस प्लेटफार्म पर बनाया है जैसे Blogger बनाया या फिर WordPress दोस्तों अगर आपका वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो काफी ज्यादा चांस है कि आपका वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होगा क्योंकि wordpress में जितने भी themes आते हैं वह ज्यादातर मोबाइल फैमिली होते हैं।

चलिए अब हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे दिन की मदद से आप अपने blog website को mobile Friendly बना सकते हैं।

1. Mobile Friendly Theme का चुने

दोस्तों आपने blog website को मोबाइल फ्रेंडली बनाने के लिए सबसे पहले आपको उसका theme को choose करना पड़ेगा आप एक ऐसा थीम चुनें जो कि मोबाइल फ्रेंडली हो

अगर आपका वेबसाइट वर्डप्रेस पर है तो इसमें आप generate press जैसे थीम्स का उपयोग कर सकते हैं यह थीम्स मोबाइल फ्रेंडली होती है और ज्यादातर आपको wordpress पर इसमें जो भी थीम्स मिलती है वह ज्यादातर मोबाइल फ्रेंडली होती है तो आप उनका उपयोग कर सकते हैं

लेकिन अगर आपका ब्लॉग वेबसाइट ब्लॉगर पर है तो आप उसके लिए भी काफी सारे themes दिया जो कि मोबाइल फैली होती है और गूगल प्रोवाइड करती है तो आप उनका भी उपयोग कर सकते हैं।

आप जो भी theme को अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लगाए सबसे पहले तो आप यह जरूर चेक करने की वह मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं उसके बाद आप उसे अपने ब्लॉग वेबसाइट पर लगाएं जिससे आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली हो सके।

2. Mobile Friendly Plugins का उपयोग करे

दूसरा तरीका है अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोबाइल पर ले बनाने का वह है प्लगिंस का उपयोग करके अगर आपका वेबसाइट या wordpress पर है तो आपने जरूर से प्लगइन का नाम सुना होगा

WordPress पर आपको ऐसे काफी सारे themes मिल जाएंगे जो कि आपके वेबसाइट या ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बना देते हैं और आप उन प्लगिंस का उपयोग करके अपने वेबसाइट के लिए अलग से मोबाइल फ्रेंडली बना सकते हैं।

मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट होने का सारे फायदे हैं जैसे इससे आपके ऑडियंस और आपके इस वेबसाइट के बीच में काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा साथी आपके blog website का इंगेजमेंट भी बढ़ेगा तो आप अपने एवं blog website को मोबाइल से जरूर बनाएं।

3. Speed Optimize करे

आप जो भी theme को अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर उपयोग कर रहे हैं उसका आप लोडिंग स्पीड जरूर से चेक करें वह theme कितना ज्यादा फास्ट है आप जितना ज्यादा फास्ट अपनी वेबसाइट को बनाएंगे उतनी ज्यादा चांसेस है कि आपका वेबसाइट गूगल में rank करेगी और ऑडियंस और को भी अच्छी लगेगी

तो आप प्रयास करें कि आपका वेबसाइट का स्पीड काफी अच्छा हो और मोबाइल फ्रेंडली और user फ्रेंडली हो जो कि आपको काफी मदद करेगी आपके SEO में भी और आपकी ऑडियंस के बीच में इंगेजमेंट बनाने में भी।

निष्कर्ष

आज की आर्टिकल में हमने आपको बताया अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली कैसे बनाएं और मोबाइल फ्रेंडली ब्लॉग या वेबसाइट बनाना क्यों जरूरी है अगर आपको हमारा या आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हमारी आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment