Bike का insurance कैसे Check करे? | How to check bike insurance

Bike का insurance कैसे Check करे?- दोस्तों हम लोग तो बाइक का इंश्योरेंस करा देते हैं लेकिन जब बारी आती है Insurance check करने की कि हमारे insurance कब तक है तो हमें पता नहीं होता कि हम कैसे अपने बाइक का इंश्योरेंस चेक करें अगर आप उनके ऑफिस में जाकर चेक करना चाहे तो आपको बहुत टाइम खर्च होते हैं इससे आसान होगा कि आप घर बैठे कैसे अपने Bike का insurance चेक कर सकते हैं।

bike insurance check kaise kare

आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे घर बैठे कैसे आप अपने Bike का insurance बहुत ही आसान तरीके से चेक कर सकते हैं तो जानने के लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी और आपका टाइम भी बचेगा तो चलिए अभी हम आपको बताते हैं कि बाइक इंश्योरेंस कैसे चेक कर सकते हैं।

Bike Insurance करने से लिए आपके पास यह चीज़े होनी चाहिए

  • आपके बाइक गाड़ी का नंबर ।
  • अगर आपने अपने Bike का insurance कराया होगा तभी आप इन तरीकों से Insurance चेक कर सकते हैं।

Bike का insurance कैसे Check करे

दोस्तों आजकल सभी चीजें ऑनलाइन चल रही है बाइक का इंश्योरेंस आप चाहे तो ऑनलाइन चेक कर सकते हैं वह भी अपने Mobile Phone से अगर आपको नहीं पता कि हम अपने मोबाइल फोन से online bike insurance kaise check kare करें तो इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।

अगर आप हमारे दिए गए जानकारी को फॉलो करते हैं तो आप अपने बाइक से जोड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे- bike insurance date, bike insurance renew date, आपका बाइक का इंश्योरेंस कब एक्सपायर होगा सारी चीजें चेक कर सकते हैं।

दोस्तों चेक करने के लिए आपका इन बातों को ध्यान में रखना होगा जैसे आपका बाइक अपने Registered Mobile number से लिंक है या नहीं अगर आपका बाइक इंश्योरेंस रजिस्टर नंबर से लिंक है तो आप ऑनलाइन सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए अब हम आपको बताते हैं।

Bike का इंश्योरेंस चेक करने के दो तरीके है –

  • वेबसाइट के द्वारा
  • ऐप के द्वारा

Bike Insurance online check kaise kare?

दोस्तों Bike का Insurance check करने के लिए आप परिवहन विभाग के ऑफिशल वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं तो चलिए हम आपको step- by- step बताते हैं कि कैसे आपको अपने Bike का Insurance कैसे चेक करना है।

  1. बाइक इंश्योरेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको www.vahan.nic.in website को ओपन करना होगा।
  2. वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको वहां पर अपना बाइक का नंबर डालना होगा और कैप्चा को फिल करना होगा।
  3. फिर आप Search option पर पर Click करें।
  4. अब आपको आपके bike की सारी डिटेल दिखाई देगी जैसे Insurance आपके बाइक का नंबर आपके Insurance Expire date detail होगा आपकी सारी history वहां पर मिल जाएगी।

इन steps को follow करते हैं आप अपने bike का Insurance बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं तो दोस्तों Steps जरूर से अच्छे से फॉलो करें अगर अपने बाइक का Insurance check करना चाहते हैं तो तो चली है अब हम आपको दूसरा तरीका बताते हैं अपने Bike Insurance चेक करने के।

Bike Insurance check करने वाला app

दोस्तों अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन से ऐप की मदद से अपने बाइक का इंश्योरेंस चेक करना चाहते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने बाइक का इंश्योरेंस चेक कर सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन सा वह ऐप है और कैसे इसमें आपको अपनी बाइक का इंश्योरेंस चेक करना है।

दोस्तों वैसे तो आपका गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारी apps मिल जाएगी ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस चेक करने के लेकिन सबसे अच्छा बाइक इंश्योरेंस चेक करने का हम आपको बता रहे हैं वह है एम परिवहन एप mParivahan App

  1. सबसे पहले आप अपने Google Play store में mParivahan App को Install करें।
  2. Install करने के बाद आप इसे आप app open करें वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।
  3. अब यहां पर आपको अपना बाइक का नंबर डालना है।
  4. फिर आपको सर्च आइकन पर क्लिक करना है।
  5. सर्च पर क्लिक करते ही आपके बाइक से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Bike Insurance app की मदद से चेक कर सकते हैं इन steps को आप ध्यान पूर्वक फॉलो करें और आपके बाइक से जुड़ी सारी जानकारी आपको मिल जाएगी इस ऐप की मदद से हमें आशा है आपको इन स्टेप से अपने भाई की जानकारी मिल चुकी होगी।

Also Read- Call forwarding kaise hataye – पूरी जानकारी हिंदी में

Also Read- Facebook से पैसे कैसे कमाए 10 best तरीके – हिंदी में

FAQ –

ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे चेक करते हैं?

M Parivahan app के द्वारा आप ऑनलाइन बाइक इंश्योरेंस चेक कर सकते हैं।

क्या बाइक इंश्योरेंस चेक करने के पैसे लगते हैं?

बाइक इंश्योरेंस चेक करने के कोई भी पैसे नहीं लगते आप फ्री में RTO के ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा बाइक इंश्योरेंस चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने आपको इस article में बताया कैसे आप अपने बाइक इंश्योरेंस को घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं हमें आशा है अब आप अपने बाइक का इंश्योरेंस बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं अगर आपको हमारा यह आगे कर अच्छा लगा तो इससे अपने social media पर जरूर शेयर करें और हमारे अंकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment