दोस्तों अगर आप जाना चाहते हैं Blog ka SEO kaise kare तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको पूरे विस्तार से बताएंगे 10 SEO Tips For Beginner Blogger जिसकी मदद से आप अपने वेबसाइट का SEO करने में Ranking बढ़ाने में मदद मिलेगी
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सोनू आप सभी का स्वागत है हमारे इस इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने वाले हैं blog के SEO कैसे करें 12 SEO Tips For Beginner Blogger In Hindi दोस्तों किसी भी Blog, Website को Rank करने के लिए हमें SEO का जरूर से पता होना चाहिए कि हम अपने blog का किस तरह से अच्छे से SEO कर सकते हैं।

लेकिन जो लोग अपने ब्लॉग वेबसाइट को कुछ दिन पहले ही पब्लिश की है और वह beginner blogger तो वह लोगों को पता नहीं होता कि हम अपने ब्लॉग वेबसाइट का SEO कैसे करें तो दोस्तों आज हम आपको कुछ 12 tips बहुत इंपोर्टेंट टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने Blog Website का SEO आसानी से कर सकते हैं लेकिन उससे पहले हमें जाना होता है कि SEO क्या होता है तो चलिए पहले बताते हैं कि SEO क्या है?
SEO क्या है?
दोस्तों SEO का मतलब होता है इस ( Search Engine Optimization ) इससे हम जो सर्च इंजन होते हैं उन्हें हम यह बताते हैं कि हमारा ब्लॉग आर्टिकल में क्या है और इसकी मदद से आपने ब्लॉग आर्टिकल को सर्च इंजन में रैंक कर सकते हैं
जब भी हमें कोई चीज पता करनी होती है तो हम गूगल सर्च इंजन में उसके बारे में सर्च करते हैं और जो रिजल्ट हमारे सामने आते हैं वह हमारे सर्च के मुताबिक दिखाए जाते हैं
दोस्तों जो ब्लॉग उसकी keyword में अच्छा आर्टिकल लिखा होगा और अच्छे से SEO किया होगा तो उसका ब्लॉक पोस्ट हमें फर्स्ट नंबर पर दिखाई देती है और लोग उस पर जाकर विजिट करते हैं और जानकारी लेते हैं
ठीक उसी प्रकार आप भी अपने ब्लॉग को नंबर वन पर ला सकते हैं अगर आप एक beginner blogger है तो हम को 12 बहुत ही Important tips बतायेंगे जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग का SEO कर सकते है।
SEO Types –
- On page SEO
- Off page SEO
- Technical SEO
On Page SEO क्या है? On Page SEO कैसे करे – पूरी जानकारी
आखिर SEO करना क्यों जरुरी है ?
दोस्तों SEO करने से हमारे ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है अगर आप SEO नहीं करते हैं तो आप कितना भी अच्छा कंटेंट अपने ब्लॉग में पब्लिश करते उनका कोई महत्व नहीं होता है
वहीं अगर आप अच्छे से अपने कंटेंट का SEO करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छी Ranking मिलती है और इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आता है
तो इसलिए हमें अपने ब्लॉग पर अच्छी तरह से SEO करनी चाहिए जिससे हमारा आर्टिकल rank करें और उस पर लोग विजिट करें जिससे आपके ब्लॉग का और ranking भी बढ़ता है और आप अन्य पोस्ट भी rank होते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं
12 SEO Tips For Beginner Blogger In Hindi
अब हम आपको 12 SEO tips बताएंगे जोकि beginner bloggers के लिए काफी ज्यादा मदद होने वाली है आप इन SEO tips का अपने ब्लॉग पर जरूर से इस्तेमाल करें जिससे आपके ब्लॉग की अच्छी से ranking होगी तो चलिए जानते हैं हम 12 SEO Tips For Beginner Blogger In Hindi
#1. अच्छी तरह Keyword research करे
दोस्तों SEO मैं आपको keyword research करना बहुत ही जरूरी होता है या यह कहे तो SEO keyword research से ही होता है अगर आप अच्छा keyword research करेंगे तो आपका बहुत ही ज्यादा SEO अच्छा होगा
दोस्तों सबसे पहले आप का 1st स्टेप होना चाहिए एक अच्छा सा कीवर्ड रिसर्च करना अगर आप अच्छे से टाइम लगाकर कीवर्ड रिसर्च करते हैं तो आपको इसमें काफी ज्यादा इससे में मदद मिलेगी
दोस्तों कीवर्ड रिसर्च क्या होता है कीवर्ड सर्च कैसे करते हैं इसके ऊपर हमने अपने आर्टिकल में बताया हुआ है आप उस आर्टिकल को विस्तार से जाकर पढ़ सकते हैं।
Keyword Research Kya hai? Keyword Research कैसे करे ? पूरी जानकारी
#2. Title के first में main keyword का इस्तमाल करे
दोस्तों keyword research करने के बाद जब भी आप आर्टिकल लिखे तो आप अपने main keyword को अपने टाइटल के फर्स्ट में जरूर से लगाए
इससे सर्च इंजन को पता चलता है कि आपका main keyword क्या है और आपको उससे उसकी keyword पर रैंकिंग बढ़ती है।
और search engine को भी कोई प्रॉब्लम नहीं होती आपकी वेबसाइट को crawl करने में आप अपने main keyword जरूर से अपने ब्लॉग के आर्टिकल के टाइटल में जरूर उपयोग करें इससे आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी SEO में।
#3. अपने Keyword को article के पहले 150 words में उपयोग करे
दोस्तों अपने main focus keyword को टाइटल में उपयोग करने के बाद आप जब भी अपना आर्टिकल लिखें तो आर्टिकल के जो पहला 150 वर्ड होता है उसमें अपने focus keyword को जरूर से उपयोग करे
जब भी आप गूगल पर कोई चीज सर्च कर रहे होंगे तो आपको जरूर से एक टाइटल के नीचे छोटा सा 150 वर्ड का दिखता है उसमें आपका main keyword होता है तो आपकी SEO में काफी ज्यादा मदद मिलती है और इससे आपकी ब्लॉग रैंकिंग भी बढ़ती है।
#4. Article में Internal Linking करे
दोस्तों आप जब भी अपने आर्टिकल लिख रहे हो तो आप उसमें Internal linking का उपयोग जरूर करें
जैसे हमने एक आर्टिकल लिखा Blogging kya hai? तो उससे जुड़ी जितने भी ब्लॉगिंग के टिप्स होंगे या फिर जितने भी ब्लॉगिंग से रिलेटेड आर्टिकल्स होंगे उनको अपने उस आर्टिकल में इंटरनल लिंक करें जिससे आपके यूजर्स भी उस आर्टिकल को पढ़ सकेंगे
और इसे SEO में भी काफी ज्यादा मदद मिलती है अगर आप अच्छे से इंटरलिंकिंग करते हैं तो आप आर्टिकल भी रैंक जल्दी होता है।
#5. H1, H2, H3, H4 Heading sub-heading का उपयोग करे
दोस्तों आप जब भी आर्टिकल लिख रहे हो तो आप अपने आर्टिकल में H1, H2, H3, H4 Heading sub-heading को जरूर से उपयोग करें
H1, H2, H3, H4 का उपयोग करने से सर्च इंजन को काफी मदद मिलती है आपके उस आर्टिकल के बारे में जानने में
और इन से आपके आर्टिकल भी अच्छी तरह structure बना रहता है जिससे लोगों को भी पढ़ने में अच्छा लगता है और Audience retention भी बानी रहती है और आपकी ऐसी SEO में भी मदद मिलती है।
#6. Image Optimization करे
दोस्तों आप जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हो आपको उसमें उसके जुड़े चीजों का Images को यूज करना चाहिए और उन इमेजेस में ALT Tags का उपयोग करे
और आपका जो focus keyword है उसे आप अपने इमेज के title, ALT tags में यूज कर सकते हैं इससे आपको छोटी ही सही लेकिन आपको SCO में कुछ मदद मिलेगी और आपका इमेज भी गूगल पेज रैंक कर सकता है।
#7. Mobile Friendly Theme उपयोग करे
दोस्तों आपकी theme का ज्यादा इफेक्ट होता है आपके SEO में आप जो भी theme use कर रहे हैं आप जान ले कि वह थीम Mobile-friendly theme है या नहीं Mobile friendly theme SEO मैं काफी मदद करती है
दोस्तों जैसे आज के समय में काफी सारे लोग या बोले तो अधिकतम लोग मोबाइल से गूगल पर साइट को विजिट करते हैं तो आप अपने website theme को जरूर से मोबाइल फ्रेंडली उपयोग करे।
अगर आपको नहीं पता कि आप का theme mobile friendly है नहीं तो आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं Mobile friendly test और वहां पर जाकर आप अच्छे से टेस्ट कर सकते हैं अपने website blog URL डालकर और वहां पर आपको पता चल जाएगा कि आपका theme mobile friendly है या नहीं।
#8. Website की Speed बढ़ाए
गूगल फास्ट वेबसाइट को काफी ज्यादा वेल्यू देता है अगर आपका वेबसाइट फास्ट है तो आपको SEO में काफी ज्यादा मदद मिलेगी और जितने भी आप टॉप website ranked देखते हैं उनका आप स्पीड चेक करें तो वह काफी फास्ट होते हैं
अगर आप अपने वेबसाइट को फास्ट करते हैं तो आपको SEO में काफी मदद मिलेगी तो आप अपने वेबसाइट को स्पीड में जरूर ऑप्टिमाइज करें
अगर आप अपनी वेबसाइट का स्पीड चेक करना चाहते हैं तो आप Google Page Insight की मदद से अपनी वेबसाइट का स्पीड चेक कर सकते हैं।
#9. अच्छी और Quality Content पब्लिश करे
आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट पर क्वालिटी कंटेंट जरूर पब्लिश करें आप अपने आर्टिकल को Informative post बनाएं और लोगों को अच्छी तरह समझाने का प्रयास करें
या काफी महत्वपूर्ण चीज है अगर आप लोगों को अच्छी इंफॉर्मेशन देते हैं तो आपका वेबसाइट भी रैंक होता है और इससे आपके विजिटर्स को भी आपके website blogमें आते है।
#10. Meta Description का उपयोग करे
Meta description का उपयोग जरूर करें मेटा डिस्क्रिप्शन में आप अपने आर्टिकल के बारे में 300 कैरक्टर्स में बताएं
अगर आप आर्टिकल में meta description उपयोग करते हैं तो आपको उसमें मेटा डिस्क्रिप्शन मिलता है जिसमें आप 300 कैरक्टर्स में अपने post article के बारे में बता सकते हैं जिससे SEO में भी मदद मिलती है।
#11. Regular पोस्ट करते रहे
आप अपनी Website, Blog में रेगुलर पोस्ट करते रहें जिससे गूगल को भी पता चले कि आपका वेबसाइट हमेशा अपडेट होते रहता है और लोगों को इनफॉर्मैटिक जानकारी मिलती है।
#12. अपने Blog Article को Search Console में Index करे
दोस्तों आपके अपने ब्लॉग को search engine में Index जरूर से करना चाहिए इससे ही गूगल या किसी अन्य search engine को पता चलता है कि आपका एक ब्लॉग है और उन्हें उसे index करता है
आप जितना भी अच्छा या इनफॉर्मेटिव कंटेंट क्यों ना दे अगर आप सर्च इंजन में अपने ब्लॉग आर्टिकल को इंडेक्स नहीं कराते हैं तो आपको कोई भी रैंकिंग नहीं होगी और गूगल को पता भी नहीं चलेगा कि आपका ब्लॉग अभी इसलिए आपको अपने ब्लॉग को जरुर से सर्च इंजन में इंटेक्स करना होता है
अपने Blog Website को Index करने से Search engine आपके Blog Website को crawl करता है और आपके ब्लॉग की आर्टिकल्स को crawl and index करता है जिससे आपके ब्लॉग में काफी ज्यादा मदद मिलेगी और आपका लोग आर्टिकल भी rank करेगा।
इन्हे भी पढ़े –
- 2022 me Blog Shuruaat kaise karen | ब्लॉगिंग कैसे शुरु करे
- Google Web Stories Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में
- 12 Best WordPress Plugins For Blog in Hindi 2022 पूरी जानकारी
- Shared Web Hosting क्या है? और क्या है इसके फायदे?
FAQ-
SEO का महत्व क्या है?
दोस्तों SEO का मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन इससे हमारे सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ती है जिससे हमारा वेबसाइट एंड आर्टिकल रैंक होती है यह वेबसाइट के ट्रैफिक लाने में काफी ज्यादा मदद करती है।
SEO के कितने types है?
SEO के बहुत सारे है जैसे-
On page SEO
Off page SEO
Technical SEO
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया Blog ka SEO kaise kare, SEO kya hai, SEO kyu jaruri hai, 12 SEO Tips For Beginner Blogger कर सकते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।