फ्रीलांसिंग क्या है? Freelancing se paise kaise kamaye

फ्रीलांसिंग क्या है? Freelancing se paise kaise kamaye– दोस्तों आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि हम ऑनलाइन पैसे किस तरीके से कमा सकते हैं या वह लोग गलत तरीका चुन लेते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के इसलिए आज हम आपको एक ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत ही अच्छा विकल्प बताने वाले हैं जो है फ्रीलांसिंग बता दें कि आप फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते है पैसे कमाने है अगर आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छी तरह पढ़े।

दोस्तों अगर आप जाना चाहते हैं Freelancing क्या है Freelancing से पैसे कैसे कमाए Freelancing में काम कैसे किया जाए तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे कि आपको Freelancing के बारे में सभी चीजें समझ जाएंगे साथ ही आप इससे पैसे कमा सकते हैं अगर आप जाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़ें इसे आप का ही फायदा होगा और आपको ही कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा तो चलिए शुरू करते हैं पहले हम समझेंगे कि freelancing क्या है तो चले बताते हैं।

freelancing kya hai Freelancing se paise kaise kamaye

Freelancing क्या है

दोस्तों Freelancing एक जॉब की तरह है जैसे जॉब में आप दूसरों के लिए काम करते हैं ठीक उसी प्रकार आपको Freelancing में ऑनलाइन किसी के लिए काम करना पड़ता है अगर आप उससे व्यक्ति का काम करते हैं तो आपको उसके बदले में वह पैसे देते हैं और इसमें इस तरह से आप Freelancing होता है।

हम उदाहरण से समझते हैं जैसे आपको photo editing करना आता है तो बहुत सारे लोग आपको photo editing करवाने के लिए कांटेक्ट करेंगे और उसके बदले में आपको पैसे देंगे ठीक उसी प्रकार होता है Freelancing आपको इसमें किसी अन्य व्यक्ति के लिए काम करना पड़ता है और उनके बदले आप पैसे मिलते हैं वह कंपनी जो आपसे काम करवाएगी वह आपको पैसे देगी तो चलिए हम समझते हैं इन्हें आपको कौन-कौन से चीजें आनी चाहिए जिससे आप Freelancing कर सकते हैं।

Freelancing में आप बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे – content writing, web development, accountant, SEO expert, Digital marketing, Video editing, graphic designing, photo editing, अगर आपको इनमें से या आप जिस काम को करने में आपका टैलेंट है उस काम को करते हैं तो आपको कई सारी कंपनी आप कांटेक्ट करती है और आपको काम देती है और उसके बदले में आप उनसे पैसे ले सकते हैं तो यह है कि Freelancing का पूरा प्रक्रिया समझेंगे Freelancer कैसे बने।

Freelancing क्यों करना चाहिए फ्रीलांसिंग करने के फायदे

दोस्तों आज के समय में फ्रीलांसिंग बहुत ही अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का अगर आप रिलायंस सिंह करते हैं तो आप बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं साथ ही इसमें आपको करने में मजा आएगा तो चलिए अब हमको बताते हैं कि आपको freelancing क्यों करना चाहिए-

  • फ्रीलांसिंग में आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ती आप फ्री में फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
  • फ्रीलांसिंग आप ऑनलाइन घर बैठे बैठे काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
  • इसमें आप अपना मनपसंद काम कर सकते हैं।
  • इसमें आप अपने स्किल के बेसिस पर काम कर सकते हैं और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से काम कर सकते हैं।
  • इसमें आपको कोई भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ती आप अपने घर बैठे बैठे इस काम को कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Freelancer कैसे बने

दोस्तों freelancer बनने के लिए सबसे पहले आपको अपने अंदर का टैलेंट जानना है फिर आप जो भी काम करने में सक्षम है आप उन काम को करके पैसे कमा सकते हैं फ्रीलांसिंग में आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है तो चलिए उन चीजों के बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने अंदर का टैलेंट को पहचाने और उसी काम को करें।
  • उसके बाद आपको एक अच्छा सा प्लेटफार्म चुनना होगा जहां से आप freelancing कर सकते हैं।
  • उसके बाद फिर freelancing पर अपना अकाउंट प्रोफाइल अच्छे से बनाएं।
  • अपने अकाउंट पर अपना टैलेंट, स्किल,  एक्सपीरियंस या आप जो काम को करने में सक्षम है वह जानकारी अच्छे से लिखें।
  • फिर आप अपने संबंधित ग्राहकों को खोजें और उन्हें अपने बारे में बताएं।

freelancing पर आपका अकाउंट कैसे बनाएं

दोस्तों फ्रीलांसिंग करने के लिए सबसे पहले आपको फ्रीलांसिंग का अकाउंट create करना चाहिए ताकि वहां पर आपको बहुत सारे ग्राहक मिल सके जिससे आप freelancing के जरिए कमाई कर सकते हैं चलिए हम आपको बताते हैं freelancer.com वेबसाइट पर account बनाने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है आप इन स्टेप को फॉलो कीजिएगा और आपका अकाउंट कुछ ही समय में बनकर तैयार हो जाएगा।

  • सबसे पहले www.freelancer.com पर जाएं।
  • उसके बाद आपका वहां sign up का बटन मिलेगा आपको sign up option पर क्लिक करना है और आप अपने फेसबुक या ईमेल के द्वारा ज्वाइन कर सकते हैं।
  • उसके बाद आप अपना Username डालें उदाहरण के लिए – SonuKumar01
  • उसके बाद आपको अपना अकाउंट टाइप चुनना होगा जैसे आप काम देने आया है या काम करने आप चाहे तो आप इसे बाद में बदल भी सकते हैं तो इस स्टेप को अच्छे से करें।
  • उसके बाद आपको बहुत सारी ग्रेट टेकारी मिलेगी आप किस Category में आपका अपना टैलेंट, स्किल,  एक्सपीरियंस है आप उस कैटेगरी को चुने।
  • उसके बाद आपको अपना पूरा नाम डाल देना है डिटेल डालने के बाद आपको create account वाले बटन पर क्लिक करना है।

तो दोस्तों इस तरह से आपका अकाउंट कुछ ही समय में freelancer.in पर बन जाएगा फिर आप वहां अपने ग्राहकों से फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं आप इन स्टेप को अच्छे से फॉलो कीजिएगा और अपना अकाउंट क्रिएट हो जाएगा तो चलिए अब हम बताएंगे टॉप 12 वेबसाइट freelancing के लिए-

Freelancing के लिए टॉप 12 Websites-

  1. Fiverr
  2. Upwork
  3. Freelancer.com
  4. Simply Hired
  5. 99 designs
  6. Guru
  7. Project4Hired
  8. Listverse
  9. UrbanPro
  10. GETACODER
  11. PeoplePerHour
  12. ContentWriters.com

Freelancing se paise Kaise kamaye

Freelancing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपने freelancing account को अच्छी तरह बना ले उसमें आप अपना स्किल, एक्सपीरियंस अच्छे से लिखे उसके बाद आपको कंपनियां कांटेक्ट करती है और काम देती है जिससे आप उस कंपनी के काम को करके या उस व्यक्ति को व्यक्ति के काम को करके पैसे ले सकते हैं।

दोस्तों आप चाहे तो किसी व्यक्ति को सामने से कांटेक्ट भी कर सकते हैं अगर उन्हें आपका काम पसंद आया तो आपको वह बहुत सारे काम देगी जिससे आपको बहुत से पैसे कमा सकते हैं इसलिए आप अपना प्रोफाइल मैं अपना एक्सपीरियंस अपना काम अपना टैलेंट अच्छे से जानकारी दें साथ ही आप अपना रिचार्ज भी बता सकते हैं तो इस तरह से आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े –

FAQ-

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए इस प्रश्न का उत्तर हमने आपको अपनी आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से बताया है अब हमारी आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

फ्रीलान्स जॉब्स क्या होता है?

रिलायंस जॉब का होता है जो आप ऑनलाइन किसी व्यक्ति के लिए करते हैं आपको कोई कंपनी या व्यक्ति आपको काम देती है उसे फ्रीलांस जॉब कहते हैं।

फ्रीलांसिंग कैसे शुरू करें?

फ्रीलांसिंग की शुरुआत आप freelancer.com वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आपको इसके लिए कोई भी इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती आप अपने मोबाइल फोन से फ्रीलांसर की शुरुआत कर सकते हैं

फ्रीलांसर पर प्रोफाइल कैसे बनाये?

फ्रीलांसर पर प्रोफाइल बनाने के लिए आप freelancer.com वेबसाइट से बना सकते हैं इसका हमने पूरे विस्तार से स्टेप बाय स्टेप अपनी आर्टिकल में बताया है अब हमारी आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

फ्रीलांसिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

फ्रीलांसिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं यह आपके काम के ऊपर निर्भर करता है आप जितना अच्छा काम करते हैं जो काम करते हैं आप उस पर निर्भर करता है कि आप फ्रीलांसिंग से कितना कमाई करेंगे।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया फ्री लाल सिंह क्या है फ्रीलांसर्स कैसे बने फ्री डांसिंग के टॉप टेन वेबसाइट हिला सिंह से पैसे कैसे कमाए अगर आपको हमारा या आर्टिकल पोस्ट पसंद आया तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपको कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे तथा हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment