दोस्तों अगर आप एक ब्लॉग वेबसाइट चलाते हैं तो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि Google Question Hub kya hai यह bloggers के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है आप इसकी मदद से काफी सारी चीजें कर सकते हैं और आपको Blog website को rank कराने में मदद मिलेगी
आज की आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Google Question Hub kya hai और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपके लिए आर्टिकल काफी ज्यादा useful and informative होने वाली है इस आर्टिकल को आप शुरू से अंत तक पढ़ते रहिए इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आपकी काफी मदद होगी
अगर आप अपने ब्लॉग में High Quality Content लिखना चाहते हैं तो आप Google Question Hub का इस्तेमाल कर सकते हैं आज हम आपको पूरी डिटेल में बताएंगे जिसकी मदद से आप Google Question Hub के द्वारा content ideas topics find कर सकते हैं साथ ही एक इनफॉर्मेटिव आर्टिकल लिख सकते हैं अपने Blog/Website के लिए जो आपके ब्लॉग को भी काफी मदद मिलेगी तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पहले हम जानेंगे Google Question Hub क्या है
Google Question Hub क्या है?
Google Question Hub गूगल के द्वारा लांच किया गया tool है जिसे 2019 में लांच किया गया था यह टूल Bloggers and publishers के लिए बनाया गया है Google Question Hub मैं आप बहुत सारे query खोज सकते हैं और उसके बारे में एक आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग में पब्लिश कर सकते हैं जो भी जो गूगल में ज्यादा मात्रा में search की जाती है और वह इंटरनेट पर नहीं होती वैसे वैसे टॉपिक्स आपको वहां google question hub पर मिलते हैं।
जिनका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉक में एक हाई High Quality Content लिख सकते हैं यह टूल ब्लॉकर्स के लिए काफी मदद होगी अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं
दोस्तों जो भी लोग गूगल में अपनी query को सर्च करते हैं और उसके बारे में कोई प्रॉपर आर्टिकल नहीं होता वैसे वैसे क्वेश्चंस गूगल को सहयोग में मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप उन टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं जिससे आपके आर्टिकल्स के rank करने के चांसेस बढ़ जाएंगे और आपको एक हाई क्वालिटी कंटेंट लिख सकते है।
Google Question Hub में account कैसे बनाए?
दोस्तों हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बहुत ही आसानी से Google Question Hub मैं अकाउंट बना सकते हैं हम आपको step-by-step बताएंगे जिनको follow करके आप Google Question Hub अकाउंट बना सकते हैं तो चलिए बताते हैं-
- सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना है और उसमें Google Question Hub सर्च करना है उसके बाद आपको गूगल की official question hub की website सामने आएगी आपको उस पर क्लिक करना करना है
- अब आपको right side corner की तरफ ऊपर में Sign up या फिर Launch Question Hub ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आप वहां पर अपने गूगल Gmail Id से लॉगिन कर सकते हैं आपको सिंपल उस अकाउंट पर क्लिक करना है
- अब आपको सामने login button पर क्लिक करना है फिर आप वहां पर अपनी वेबसाइट अपनी country, language को चुनकर बटन पर क्लिक करें
- जैसे ही आप इन सब चीजों को कंप्लीट करेंगे आप Question Hub dashboard में लॉगिन कर चुके होंगे फिर आप बहुत ही आसानी से Google Question Hub का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Question Hub का इस्तमाल कैसे करे?
दोस्तों हमने आपको बता दिया google question hub क्या है इसमें अकाउंट कैसे क्रिएट करते हैं अब हम आपको बताएंगे Google Question Hub आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए बताते हैं आपको कैसे इस्तेमाल करना है।
दोस्तों जैसी आप इसके dashboard में आएंगे वैसे ही आपको left-side corner में तीन ऑप्शन मिलेंगे और वह विकल्प यह होंगे तो चलिए बताते हैं इसके बारे में बारे में एक-एक चीज़ो का क्या काम होता है-
#1. My Hub – दोस्तों my hub ऑप्शन में आप किसी भी topic या फिर अपने query को सर्च कर सकते हैं जैसी आप अपने query को सर्च करेंगे उससे काफी सारे topics, query आपको मिल जाएंगे जिनके ऊपर आप आर्टिकल लिख सकते हैं और अपने blog post URL को वहां पर दे सकते हैं।
#2. Saved – saved ऑप्शन इसलिए दिया गया है अगर आप किसी के question को बाद में answer देना चाहे तो आप उसको question को सेव कर सकते हैं फिर आप चाहे तो बाद में उसका रिप्लाई कर सकते हैं इसलिए सिर्फ ऑप्शन दिया गया है आप किसी भी क्वेश्चन को सेव कर सकते हैं।
#3. Performance- Google question ऊपर जो third ऑप्शन मिलता है वह होता है परफॉर्मेंस का परफॉर्मेंस में आपने जो भी क्वेश्चन का आंसर दिया है उनका एनालिटिक्स देख सकते हैं मतलब उन्हें कितने लोगों ने देखा कितने Impression आया कितने clicks का है वह सारी चीजें आप performance पर देख सकते हैं।
Google Question Hub के 5 फायदे –
दोस्तों हम आपको google question hub को उपयोग करने के कुछ फायदे बताएंगे जो bloggers and pubishers के लिए काफी फायदेमंद होंगे तो चलिए वह क्या फायदे वह बताते हैं –
#1. अपनी Query को पूछ सकते है
दोस्तों को इसका जो पहला फायदा है वह है आप इसमें किसी भी टॉपिक्स रिलेटेड क्वेश्चंस को पूछ सकते हैं इसमें आपको काफी सारे स्पेशलिस्ट मिल जाएंगे जो आपके क्वेश्चन का एक का प्रॉपर आंसर देंगे जिससे आपके मदद मिलेगी।
#2. आर्टिकल लिखने के लिए टॉपिक
दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप इसकी मदद से नए-नए content, topic ideas ideas ले सकते हैं जिसके ऊपर आप आर्टिकल्स लिख सकते हैं और इसमें आपको कंटेनर एड्रेस भी मिल जाती है।
#3. Ranking में मदद मिलेगी
दोस्तों आप जो भी आर्टिकल्स question hub के क्वेश्चन पर लिखेंगे उसमें ranking chances काफी बढ़ जाते हैं क्योंकि गूगल क्वेश्चन हमें ऐसे questions होते हैं जो गूगल पर ज्यादा उपलब्ध नहीं है तो आप question hub का इस्तेमाल करके ranking को भी बढ़ा सकते हैं।
#4. ट्रैफिक बढ़ा सकते है
इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक ले सकते हैं आप question hub के question में आर्टिकल लिखेंगे तो गूगल आपके वेबसाइट को rank करेगा और उससे आपका ट्रैफिक भी बढ़ेगा
#5. High Quality Content Ideas मिल जाते है
इसके इस्तेमाल से आपको हाई क्वालिटी कंटेंट आइडियाज लिखने को मिल जाते हैं जिसके ऊपर आप अपने आर्टिकल्स को लिखकर काफी अच्छे से गूगल में rank कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़े –
- अपने Blog/ Website को Mobile Friendly कैसे बनाए
- Micro Niche Blogging क्या है? कैसे करे? – पूरी जानकारी हिंदी मे
- Keyword Research Kya hai? Keyword Research कैसे करे ? पूरी जानकारी
- On Page SEO क्या है? On Page SEO कैसे करे – पूरी जानकारी
- Blog का SEO कैसे करे? 12 SEO Tips For Beginner Blogger In Hindi
- 2022 me Blog Shuruaat kaise karen | ब्लॉगिंग कैसे शुरु करे
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बताया google question hub क्या है, गूगल क्वेश्चन हो पर अकाउंट कैसे बनाएं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद है या तो आप अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं साथ ही अगर आपका कोई सवाल है सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।