दोस्तों अगर आप सर्च कर रहे हैं Keyword research kya hai तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज किस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे keyword research क्या होता है keyword research कैसे करते हैं आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पूरी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सोनू और आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में दोस्तों किसी भी वेबसाइट को रैंकिंग बढ़ाने के लिए हमें कीवर्ड रिसर्च करनी होती है कीवर्ड रिसर्च हमारे SEO में काफी ज्यादा मदद करती है अगर हम सही तरीके से keyword research करें तो हमारा website blog पर ट्रैफिक आता है और इससे हमारे SEO में काफी मदद मिलती है
अगर आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो आपको keyword research के बारे में जानना होगा कीवर्ड सर्च करने से SEO में काफी सारे इफेक्ट होते हैं और आपकी वेबसाइट के ranking भी बढ़ती है और आपके वेबसाइट में ट्रैफिक भी आते हैं।
तो दोस्तों अगर आप समझ लेंगे keyword research क्या होता है और keyword research कैसे करते हैं तो आप बहुत सारे कीवर्ड्स को फाइंड करके अपने नीच से रिलेटेड आर्टिकल्स पब्लिश्ड कर सकते हैं और उनमें traffic ला सकते हैं एंड ग्रो कर सकते हैं अपने वेबसाइट को
तो दोस्तों बिना टाइम गवाय चलिए हम आपको बताते हैं कि keyword research क्या होता है एंड कीवर्ड सर्च कैसे करते हैं पहले हम जानेंगे कि वर्ड सर्च आखिर होता क्या है उसके बाद हम आपको बताएंगे कि keyword research कैसे करते हैं और कैसे आप अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते हैं।

Keyword Research क्या है?
दोस्तों keyword research वह होता है जो हम गूगल या फिर किसी अन्य सर्च इंजन पर जो सर्च करते हैं उन्हें की keyword कहते हैं जैसे कि हम गूगल पर सर्च कर रहे हैं blogging तो यह एक keyword हो गया जो कि लोग लाखों-करोड़ों में सर्च कर रहे हैं गूगल पर
दोस्तों जो चीजें गूगल या फिर अन्य सर्च इंजन पर सर्च किए जाते हैं उन्हें कहा जाता है कि keyword आप keyword research करें करके आप अपने website blog पर काफी सारे ट्रैफिक ला सकते हैं जो भी लोग गूगल पर सर्च करते हैं उन्हीं को कीवर्ड रिसर्च कहा जाता है
चलिए हम एक उदाहरण से समझते हैं-
उदाहरण के लिए मैं गूगल पर सर्च करता हूं Earn Money Online दो या एक ही वर्ड हो गया और इस पर लाखों करोड़ों लोग रोजाना गूगल पर सर्च करते हैं ऑनलाइन तो दोस्तों आपको कई चीजें research करनी होती है जैसे
keyword research करके आप वह चीजें research करते हैं जो आपके लिए काफी सारे profitable होते हैं जो ज्यादा से ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं और उन्हें competition, search volume है वह सारी चीजें पता करते हैं और आप अपने website blog को अच्छे से रैंक करा पाते हैं
दोस्तों कीवर्ड सर्च करके आप अपने वेबसाइट पर गूगल के जरिए काफी organic traffic हासिल कर सकते हैं और इसमें आपको आपके वेबसाइट की ग्रोथ में भी काफी मदद मिलेगी आप जितना अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करते हैं उतना आपको अच्छा SEO में मदद मिलेगी।
keywords भी 2 types के होते है –
- Short Tail Keywords
- Long Tail Keywords
Short Tail Keywords क्या है?
दोस्तों short tail keywords वाह होते हैं जो हम एक शब्द या फिर दो तीन शब्द में सर्च करते हैं चलिए हम एक उदाहरण से समझते हैं।
Short Tail Keyword Example – “Blogging” , “Make Money Online”
Long Tail Keywords क्या है?
दोस्तों long tail keywords वह होते हैं जिनकी लंबाई तीन चार words से ज्यादा होती है।
दोस्तों अगर आप एक नया ब्लॉग स्टार्ट कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले long-tail keywords पर ही फोकस करना चाहिए इससे आपका रैंकिंग बढ़ता है क्योंकि इसमें कंपटीशन काफी ज्यादा कम होती है जिसकी वजह से एक गूगल आपके blog को जल्दी से rank करता है।
Long Tail Keywords Example – “Blogging kya hota hai Blogging kaise karte hai” , How to make money online with youtube”
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि मैं keyword research क्या होता है और keyword types अब हम बताएंगे keyword research कैसे करते हैं तो चलिए बताते हैं।
Keyword Research kaise kare?
दोस्तों keyword research करने के लिए ऑनलाइन कई tools आ गए हैं जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से किसी भी keywords का research कर सकते हैं कि keyword research करने से पहले आपको कहीं सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है तो चलिए बताते हैं।
Keyword Research करने से पहले इन चीजों का रखे ध्यान-
- Search Volume
- Competition
- SEO Difficultly
Search Volume – दोस्तों keyword research करने से पहले हमें उस keyword के Search volume पर ध्यान देना चाहिए कि उसकी keyword पर कितने लोग monthly search कर रहे हैं उस basics पे आप आर्टिकल लिख सकते हैं अगर उनका search volume अच्छा रहा तो आप उसे यूज कर सकते हैं और आप अपने वेबसाइट पर काफी सारे ट्रैफिक ला सकते हैं।
Competition- दोस्तों keyword research करने से पहले आपको keyword के competition का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए कि आप जो उस topics keyword पर आर्टिकल लिख रहे हैं आखिर उस पर competition कितना है यानी कितने अन्य लोग भी काम कर रहे हैं उस टॉपिक पे।
अगर आपका वेबसाइट या ब्लॉग नया है तो सबसे पहले आप low competition पर टारगेट करें इससे आपका blog website जल्दी से rank करेगा और शुरू में आप ट्रैफिक ले सकते हैं।
SEO difficulty- दोस्तों SEO difficulty पर आपको खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए यह बताता है कि आप इस टॉपिक पर कैसे आर्टिकल लिखेंगे और फिर इसमें SEO difficulty चांसेस कितने हैं वह आपको बताता है तो आप SEO difficulty का भी जरूर से खासा ध्यान रखें।
Some Keyword Research Tools –
- Google Keyword Planner
- Semrush
- Uber Suggest
- Ahrefs
- Keyword Tool.io
Google Keyword Planner और Keyword tool .io free tool है जिनकी मदद से आप keyword Research कर सकते है।
Keyword Research Benefits In hindi –
- Keyword Research करके आप ऑर्गेनिक ट्राफिक ला सकते हैं और यह आपके पोस्ट को रैंक भी करता है
- Keyword Research की मदद से आप एक particular audience को टारगेट कर सकते हैं
- Keyword Research करने से आपको कई सारे topic ideas मिलती है और ideas मिलती हैं
- Keyword Research करके आप अपने Website blog को बहुत ही आसानी से रैंक कर सकते हैं
- Keyword Research करने से आपको आपका competitor भी पता चलता है और उन्हें Analyse करके आप competitor में काफी बेहतर सुधार कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को रैंक कर सकते है
इन्हे भी पढ़े-
- 2022 me Blog Shuruaat kaise karen | ब्लॉगिंग कैसे शुरु करे
- Google Web Stories Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में
- 12 Best WordPress Plugins For Blog in Hindi 2022 पूरी जानकारी
- Shared Web Hosting क्या है? और क्या है इसके फायदे?
FAQ-
क्या keyword research seo में मदद करता है?
जी हां दोस्तों keyword research seo में काफी मदद करता है इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी बढ़ती है।
Keyword Research करने से किन-किन चीज़ो का ध्यान रखना चाहिए?
Keyword Research करने से पहले Keyword Search volume, Compettion, SEO difficulty का हमे ध्यान रखना चाहिए।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अपनी इस आर्टिकल में आपको बताया कि वह keyword research kya hai, keyword research kaise kare, rewords search tools, keyword research benefits अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों में जरूर से शेयर करें हमारी आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।