दोस्तों अगर आप एक ब्लॉग की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो आपने जरूर सोचा हुआ कि हमें किस नीच पर अपने ब्लॉग को रखना चाहिए उसी में आपको एक शब्द सुनने को मिला होगा Micro niche blogging लेकिन यहाँ सवाल ये आता है Micro Niche Blogging क्या है? कैसे करे?
दोस्तों किसी भी ब्लॉगर के लिए सबसे पहला जो काम होता है वह है अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा niche चुनना अगर आप एक अच्छा सा टॉपिक niche को सिलेक्ट कर लेते हैं फिर आप अपने ब्लॉग को शुरुआत कर सकते हैं
ज्यादातर जो भी नए नए ब्लॉगर आते हैं वह अपने लिए अच्छा नीच नहीं चुनते इसी वजह से उनका ब्लॉगिंग का करियर भी फेल हो जाता है और कुछ ही महीने बाद वह यह सोचते हैं कि blogging से कुछ नहीं होता और वह छोड़ जाते हैं लेकिन आपको यह गलती नहीं करनी है और आपको अपने लिए एक अच्छा सा niche चुनते है
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Micro Niche blogging kya hai? Micro niche blogging kaise kare? और इससे आप कैसे गूगल में जल्दी Rank कर सकते हैं सारे के सारे डिटेल हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं माइक्रोब्लॉगिंग क्या होती है
Micro Niche Blogging क्या है?
दोस्तों micro Niche blogging एक ऐसा blog होता है जिसमें आप एक ही विषय में अपने ब्लॉग में content लिखते हैं publish करते है।
चलिए हम एक आपको उदाहरण से समझाते हैं मान लीजिए हमने एक टॉपिक चुना Study तो दूसरा आप जितने भी अपने ब्लॉग पर कंटेंट ही आर्टिकल लिखेंगे आपके सारे आर्टिकल Study रिलेटेड ही होने चाहिए
दोस्तों आज के समय में अगर आप micro niche blogging चुनते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद होता है इसमें आपको एक समय तक काम करना होता है उसके बाद आपका वह पोस्ट गूगल में रैंक होता है और धीरे-धीरे आपको कमाई भी मिलती है
बता दे कि ऐसे काफी सारे लोग हैं जो Micro niche blogging करके रोजाना काफी पैसे कमा रहे हैं आपको शुरुआत में इसके लिए मेहनत करनी पड़ती है और फिर आपका जो कंटेंट होता है आपने जो आर्टिकल लिखा है वह धीरे-धीरे search engine पर rank करता है और आपको अच्छी खासी कमाई करके देता है।
Micro Niche Blogging क्यों चुनना चाहिए? ( Why we should choose micro niche blogging )
दोस्तों अभी आप यह सोच रहे होंगे कि आप को micro niche blogging को क्यों चुनना चाहिए तो हम आपको कुछ points बताएंगे जिससे आपको समझ आया कि आप अभी का टाइम है माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट को कैसे स्टार्ट करके कमाई कर सकते हैं-
Micro niche blogging को rank करने के लिए ज्यादा टाइम नहीं लगता इसमें आप कम समय में अपने ब्लॉग वेबसाइट को rank करा सकते हैं।
अगर आपका ब्लॉग किसी एक टॉपिक पर रहता है तो इससे गूगल के algorithm को भी पता चलता है कि आप को इस एक टॉपिक पर काफी नॉलेज है और आपको उसी टॉपिक पर जल्दी से rank करता है।
Micro niche blogging में आपको शुरुआत के समय में थोड़ा काम करना होता है फिर आप उसे छोड़कर आपका गूगल ब्लॉग rank होगा उससे भी आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं तो आप micro niche blogging का चुनाव कर सकते हैं और अपने ब्लॉक को गूगल पर हैंग करा सकते हैं।
Micro Niche Blog कैसे बनाए?
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने लिए एक micro niche blogging को तैयार कर सकते हैं या फिर कह तो कैसे बना सकते हैं micro niche blog बनाने के लिए हम आपको step-by-step चीजें बताएंगे जिस को ध्यान में रखते हुए आपको अपने micro niche ब्लॉग को स्टार्ट करना चाहिए तो चलिए क्या है वह चीज है वह बताते हैं-
सही Platform का चुनाओ करे
दोस्तों सबसे पहले तो आप अपने blog website के लिए एक अच्छा सा प्लेटफार्म का चुनाव करें आप अपने ब्लॉग को गूगल के ब्लॉगर पर बना सकते हैं या फिर अगर आप उसमें ज्यादा फीचर चाहिए तो आप WordPress का भी इस्तेमाल कर सकते हैं WordPress मैं आपको काफी सारे फीचर से मिल जाते हैं जिसकी मदद से आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हैं आप wordpress ब्लॉग बनाने के लिए एक होस्टिंग की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आपके पास होस्टिंग खरीदने के पैसे नहीं है तो आप गूगल के Blogger platform पर अपने blog को बना सकते हैं वह बिल्कुल फ्री है तो सबसे पहले आप अपने लिए एक सही प्लेटफॉर्म का चुनाव कर ले।
Micro Niche Topic/ Niche को select करे
अब आपको अपने ब्लॉग / वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा नीच को सिलेक्ट करना चाहिए उदाहरण के लिए आप – Study, Make Money money, blogging या किसी अन्य टॉपिक को चुन सकते है।
दोस्तों जब भी आप अपने niche को चुन रहे हो तब आप इन बातों का जरूर से ध्यान रखें जिससे आपको आगे चलकर को भी परेशानी नहीं होगी –
- Search Volume Of niche
- Competition of niche
- Keyword Research
- SEO Difficulty
तो दोस्तों जब भी आप अपने ब्लॉक में नीच का चुनाव कर रहे हो तब इन चार बातों को जरूर से देखें और उसी से आप अपना topic का चुनाव करें।
Domain Name Select करे
दोस्तों अब आपको अपने ब्लॉग / वेबसाइट का एक अच्छा सा domain name को सिलेक्ट करना होता है जब भी आप अपने blog /website के लिए नाम का चुनाव करें तब आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
दोस्तों जब भी आप अपने डोमेन नेम को चुने तब आप जिस टॉपिक पर अपने ब्लॉग को बनाना चाहते हैं आप उस keyword को अपने डोमेन में जरूर से ऐड करें
उदाहरण के लिए हमने एक टॉपिक चुना STUDY तो हम अपने domain name इस प्रकार रख सकते हैं जैसे- onlinestudy.com, studybooks.com
अपने keyword को डोमेन नेम को रखने से आपको audience को यह पता चलता है कि आप particular blog website एक टॉपिक पर है और इससे आपको इस SEO में भी काफी मदद मिलती है।
Keyword research करे
दोस्तों टॉपिक या अपने नीच को चुनने के बाद अब आपको उस नीच के लिए keyword research करना है
keyword research बहुत ही जरूरी है अगर आप अपने blog/ website को जल्दी से गूगल में rank करवाना चाहते हैं तो
जो भी keyword चुने उस keyword को अपने डोमेन में में जरूर ऐड करें।
अगर आपको नहीं पता keyword kya hai Keyword research कैसे करते हैं तो इसके ऊपर हमने एक डिटेल में आर्टिकल लिखा हुआ है जिसे पढ़कर आप जान सकते हैं कि कीवर्ड रिसर्च क्या होता है और आप इससे blog को अपने रैंक कर सकते हैं तो उसे जरूर पढ़ें।
जब भी आप keyword research कर रहे हो तो आपको यह ध्यान देना है कि उसकी keyword search volume, competition, SEO difficulty आपको इन चीजों को ध्यान में रखते हुए अपने keyword research करना चाहिए।
Keyword Research Kya hai? Keyword Research कैसे करे ? पूरी जानकारी
Write Article/ Content On Topic
दोस्तों अब कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल्स को लिखना है ध्यान रखें कि आप जो भी अपने ब्लॉग पर पोस्ट लेकर आया वह आपके एक टॉपिक पर होना चाहिए मतलब आपने study का टॉपिक चुना है तो आपके सारे पोस्ट study पर ही लिखें
दोस्तों आप अपने ब्लॉग पोस्ट में शुरुआत के दिनों में 20 से 30 आर्टिकल रोजाना पब्लिश करें इससे गूगल को भी पता चलेगा और आपका ब्लॉग धीरे-धीरे रैंक करेगा
साथी दोस्तों आप अपने आर्टिकल्स को गूगल सर्च कंसोल समय जरुर से इंटेक्स करवाएं जिससे आपका ब्लॉक को गूगल कॉल करेगा और उसे जल्दी से rank करेगा।
Blog का SEO करे
दोस्तों आपने अपने ब्लॉग को अच्छी तरह तैयार कर लिया है और उसके आर्टिकल्स कंटेंट लिख लिया है अब आपको अपने blog/ website का SEO करना चाहिए
दोस्तों SEO का ही सबसे मेन काम होता है आपके ब्लॉग को rank करने का अगर आप अपने ब्लॉग को गूगल के सर्च में 1st page पर आना चाहते हैं तो आप अपने blog का SEO अच्छे से करें
SEO करने से आपके ब्लॉग पर organic traffic आता है और इससे आपका blog/website जल्दी से जल्दी rank होता है और इससे आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च पर फर्स्ट पेज पर भी rank कर सकते हैं
दोस्तों अगर आपको नहीं पता SEO क्या है तो इसके ऊपर भी हमने एक आर्टिकल लिखा हुआ है जिससे आप समझ सकते हैं और इसी के बारे में अच्छे से जान सकते हैं
तो आप आरे उस article को पढ़िए जिसमें हमने आपको बहुत ही डिटेल ने बताया है इसी के बारे में और हमने कुछ टिप्स बताइए जिसकी मदद से आप SEO कर सकते हैं।
- Blog का SEO कैसे करे? 12 SEO Tips For Beginner Blogger In Hindi
- On Page SEO क्या है? On Page SEO कैसे करे – पूरी जानकारी
निष्कर्ष
आज की इस आर्टिकल में हमने आपको बताया micro niche blogging क्या है micro niche blogging कैसे करें अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों में जरूर से शेयर करें साथ ही अगर आपका कोई सवाल है सो जाओ तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हमारे आगे तो पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Sir aapki theme konsi hai
generate press with premium key if you want this theme with key contact me via contact us form