किसी भी ब्लॉग-वेबसाइट को रन करने के लिए हमें SEO का मालूम होना बहुत ही जरूरी है अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल पर फर्स्ट पेज Rank करना है करना चाहते हैं तो आपको SEO कि नॉलेज जरूर से होनी चाहिए
SEO के कई प्रकार होते हैं जैसे –
- On-page SEO
- Off-page SEO
- Technical SEO
आज की इस आर्टिकल में हम आप को On-page SEO से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से आप अपने On-page SEO कर सकते हैं
On-page SEO रैकिंग में काफी ज्यादा इफेक्ट करता है अगर आप अपने SEO पर अच्छी तरह से करते हैं तो आपके काफी ज्यादा चांसेस हो जाते हैं अपने वेबसाइट या ब्लॉग को rank करने के लिए
सबसे पहले हम जानेंगे On-page SEO क्या है? On-page SEO क्यों जरूरी होता है On-page SEO कैसे करते हैं और फिर हम आपको Tips बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं

On Page SEO क्या है?
On-page SEO में हम अपने Blog, Website को सर्च इंजन के लिए अच्छी तरह ऑप्टिमाइज करते हैं जिससे हमारे सर्च इंजन को पता चलता है हमारे साइट के बारे में और उससे हमारे सर्च इंजन में रैंकिंग बढ़ती है
On-page SEO सबसे बेहतरीन तरीका है अगर आप गूगल के द्वारा ऑर्गेनिक ट्रेफिक चाहते हैं तो अगर आप अच्छी तरह और On-page SEO करते हैं तो आप गूगल में रैंक कर सकते हैं
On-page SEO के लिए आप अपने कंटेंट को अच्छी तरह ऑप्टिमाइज करते हैं और अपने ब्लॉग वेबसाइट को भी seo-friendly करते हैं आज हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से बताएंगे जिससे आपको मदद मिलेगी और SEO के बारे में
On-page SEO करने से क्या होगा?
दोस्तों अगर आप अच्छी तरह On-page SEO करते हैं तो आप गूगल में अपने ब्लॉग या वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं और गूगल से आपको organic traffic मिलेगा जिससे आपकी वेबसाइट बहुत ही फास्ट बूस्ट होगी
दोस्तों किसी भी Blog Website कि मैं सबसे जरूरी होता है उसका SEO अगर आप उसका इसी तरह से करेंगे तो आप जरूर से अपनी वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक कर सकते हैं तरह on-page SEO के जरिए सर्च इंजन को बताते हैं
अगर आपने अपना On-page SEO अच्छे से किया होगा और SEO-friendly आर्टिकल्स या पोस्ट किए होंगे जब भी गूगल का सर्च इंजन आपके वेबसाइट को देखेगा तो तो उसे सिग्नल मिलेगा कि इस वेबसाइट में अच्छी जानकारी दी गई है और उसे आपके फर्स्ट पेज पर भी रैंक हो सकती है
On page SEO के लिए Important Points-
- Do Proper Keyword Research
- Write keyword in Title
- Use Proper H1, H2, H3
- Write meta description
- SEO Friendly URL structure
- Keyword Density
- Internal Linking and External Linking
- Optimize Images
- Alt Tags
- Mobile Friendly Site
- Improve Your Site Speed
1. Do Proper Keyword Research
दोस्तों आप जिस टॉपिक पर अपने आर्टिकल को लेकर आए आप उसका अच्छे से कीवर्ड रिसर्च जरूर करें
कीवर्ड रिसर्च करने से आपकी SEO ranking chances काफी हद तक बढ़ जाती है और यह on page seo में आता है
keyword research करते समय आप उसमें Search volume, Competition, SEO difficulty जैसे चीजों का ध्यान रखें और आपकी keyword research करने के लिए कीवर्ड रिसर्च टूल्स का भी उपयोग कर सकते हैं
दोस्तों Keyword Research क्या होता है Keyword Research कैसे करते हैं इसके ऊपर हमने एक डिटेल में आर्टिकल लिखी है जिसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी Keyword Research के बारे में और आपको इस तरह की में काफी मदद मिलेगी आप उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं
Keyword Research Kya hai? Keyword Research कैसे करे ? पूरी जानकारी
2. Write Focus Keyword in Title
आप अपने आर्टिकल के टाइटल में अपने focus keyword का उपयोग जरूर करें इससे गूगल को यह पता चलता है कि आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर है और उस टॉपिक पर या कहे तो उसकी keyword पर उसे रैंक करता है
अपने main keyword को टाइटल में रखने से जो भी यूजेस सर्च इंजन में उसकी keyword सर्च करेंगे तो आपका आर्टिकल आने का चांस होता है जिससे आपको गूगल के द्वारा ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है और आपका ब्लॉग वेबसाइट रैंक करता है
और दोस्तों टाइटल लिखते समय आपको यह बात का ध्यान रखना है कि आप का टाइटल ज्यादा बढ़ा ना हो आप सिर्फ कैक्टस में अपने टाइटल को लिख सकते हैं यह सब के लिए काफी अच्छा है
3. Use Proper H1, H2, H3 sub-heading
दोस्तों अपने आर्टिकल में heading, sub-heading का उपयोग अच्छे से करना चाहिए आप अपने main focus keyword का इस्तेमाल करें
तो चलिए हम आपको कुछ एक उदाहरण से समझाते हैं मान लीजिए हमने बताया ब्लॉगिंग की शुरुवात कैसे करे-
- मान लीजिए हमारा Main keyword है ” Blogging की शुरुवात कैसे करे”
- तो इसमें यह heading हो सकते है
- Blogging क्या है, blogging शुरु करने के लिए requirement
- आप अपने आर्टिकल से संबंधित इस तरह से हेडिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे इसे मैं आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी
4. Write Meta Description
दोस्तों आपको अपने आर्टिकल का meta description जरूर से लिखें यह आपके SEO में काफी ज्यादा सुधार करती है meta description में आप अपने आर्टिकल के बारे में 150 वर्ड्स में search engine को बताते हैं
दोस्तों हम जब भी आपने कोई भी कीवर्ड को गूगल के सर्च किया होगा तो आपने देखा होगा कि टाइटल के नीचे कुछ शब्द लिखे होते हैं या कुछ लाइंस लिखे होते हैं वह होते हैं meta description आप अपने आर्टिकल से संबंधित जरूर से meta description लिखें और उसे उपयोग करें
5. SEO friendly URL structure
दोस्तों URL structure SEO में काफी अहम रोल अदा करती है आप अपने आर्टिकल का यूआरएल को अच्छी तरह लिखें चलिए हम आपको एक उदाहरण से समझाते हैं जिससे आपको काफी अच्छे से समझ पाएगा
उदाहरण – Title – “On-page seo kya hai”
https://sikhiyehindime.com/on-page-seo-kya-hai ( यह url structure सही है )
https://sikhiyehindime.com/p/123 ( यह url structure सही नहीं है )
Tips –
- URL मैं अपने focus keywords का इस्तेमाल जरूर करें
- अपने URL को ज्यादा बढ़ा ना रखें उसे शॉर्ट में और सिंपल रखें
- यूआरएल में कोई भी फालतू की चीजों का इस्तेमाल ना करें उन्हें बस इंपोर्टेंट keyword लिखे
6. Keyword Density
आपको अपनी पोस्ट आर्टिकल में keyword density को ध्यान में रखना चाहिए कि keyword density का मतलब होता है कि आप अपने आर्टिकल में अपने main focus keyword को कितनी बार रिपीट करते हैं या कितनी बार उसे उपयोग करते हैं उसे ही keyword density कहा जाता है
दोस्तों आपको अपनी keyword density को 2.5 से 3% तक रखना चाहिए
कुछ लोग उसकी keyword के रैंकिंग के लिए अपनी पोस्ट में लगातार उसकी वर्ड को उपयोग करते रहते हैं जो कि आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए आपको एक साफ सुथरा अच्छा content लिखना चाहिए अगर आप अपने content में एक ही कीवर्ड को बार-बार उपयोग करते हैं तो यह गूगल की नजर में अच्छा नहीं होता है जिससे आपका आर्टिकल फिर रैंक भी नहीं होगा
तो आपको अपने आर्टिकल में keyword density का खासा ध्यान रखना है अगर आप इन tips को करते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा होगा और आपके SCO में भी काफी मदद मिलेगी
7. Internal Linking And External Linking
अपने content में Internal linking का इस्तेमाल जरूर करें आप जिस टॉपिक पर अपना आर्टिकल आपके वेबसाइट में उसे related content है तो आप उसे उस आर्टिकल में जरूर से internal linking करें
इससे आप अपनी audience को engage रख सकते हैं अपनी वेबसाइट पर साथ ही इससे आपके seo में भी काफी मदद मिलेगी
आप चाहे तो आप अपने आर्टिकल में external linking का भी उपयोग कर सकते हैं जैसे मान लीजिए कि उस से रिलेटेड कुछ कंटेंडर बताना चाहते हैं तो आप उस साइड के बारे में बता सकते हैं और उसे स्टनल लिंक कर सकते हैं
8. Optimize Images
दोस्तों आप अपनी article content में उससे जुड़ी Images का जरूर से उपयोग करें इससे आपकी audience को अच्छी तरह समझ आता है साथ ही इसे आप अपने आर्टिकल को इंगेजिंग बना सकते हैं
इससे लोगों को भी आपकी आर्टिकल अच्छे से समझ जाएगी और आपका वेबसाइट भी गूगल में रैंक करेगा
9. Images में Alt Tags का उपयोग करे
दोस्तों आप जो भी अपने content में Images Use कर रहे हैं उसमें उसका ALT tag and title जरुर से उपयोग करें
आप अपने main focus keyword को इमेज के ऑल टैग में जरूर से उपयोग करें इससे ऐसी में भी काफी मदद मिलती है
और आपका जो इमेज होगा वह भी गूगल में rank करेगा जिससे आपको वहां से भी ट्रैफिक मिल सकता है तो आप अपने आर्टिकल में जरूर से अपने फोकस की वर्ड को इमेज में alt tag में ऐड करें
10. Mobile Friendly Site बनाएं
दोस्तों आज के समय में अधिकतम लोग अपने मोबाइल फोन से ही ज्यादातर वेबसाइट को देखते हैं और सर्च करते हैं इससे यह पता चलता है कि आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली करना चाहिए
अगर आप अपने blog website को mobile friendly रखते हैं तो आपको इससे SEO में काफी ज्यादा मदद मिलेगी यह इसी में काफी बड़ा महत्व रखता है आपका mobile friendly साइट होना तो आप प्रयास करेंगे आपका साइट जरूर से मोबाइल फ्रेंडली हो
अगर आप पता करना चाहते हैं कि आपका वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है या नहीं तो आप गूगल का mobile friendly test यूज कर सकते हैं उसमें आप अपने वेबसाइट का लिंक डाल कर यह चेक कर सकते हैं कि आपका साइट mobile friendly है या नहीं आप इसे उपयोग जरूर करें
11. Improve your Site Speed
दोस्तों On-page SEO में सबसे महत्वपूर्ण है आपके Site का speed अगर आप अपने साइड का स्पीड अच्छा रखते हैं तो आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी आपके SEO में
गूगल उन वेबसाइट को ज्यादा promote करता है जिनका वेबसाइट या ब्लॉग का स्पीड फास्ट होता है क्योकि लोग फास्ट जानकारी लेना पसंद करते हैं इसलिए गूगल भी चाहता है कि आपका वेबसाइट फास्ट हो और यूजर फ्रेंडली हो
इसलिए दोस्तों आपको अपने साइड का स्पीड को जरूर से अच्छा रखना होता है अगर आप अपने साइड के स्पीड को 3 सेकंड से कम रखते हैं तो यह आपके लिए काफी बेनिफिट होगा और आपका वेबसाइट जरूर से rank करेगा
दोस्तों अगर आप इन points को आप उपयोग करते हैं तो आपका ब्लॉग वेबसाइट का On-page SEO अच्छे से हो सकेगा आप इन points को जरुर से ध्यान में रखें और इन्हें अप्लाई करें
इन्हे भी पढ़े-
- 2022 me Blog Shuruaat kaise karen | ब्लॉगिंग कैसे शुरु करे
- Google Web Stories Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ-
On-page SEO क्यों करना चाहिए?
दोस्तों अगर आप सर्च इंजन के द्वारा और ऑर्गेनिक ट्राफिक पाना चाहते हैं तो आपको On-page-SEO जरूर से करना चाहिए इससे आपके ब्लॉग वेबसाइट के रैंकिंग बढ़ती है।
क्या On page SEO से ब्लॉग वेबसाइट को रैंक कर सकते है?
जी हां दोस्तों आप On page SEO अच्छे से करते हैं तो आपके काफी ज्यादा चांसेस हो जाते हैं आपकी ब्लॉग या वेबसाइट को हैंग करने में तो आप On page SEO जरूर करें।
निष्कर्ष
दोस्तों आज की आर्टिकल में हमने आपको बताया और On-page SEO क्या है On-page SEO क्यों जरूरी है और On-page SEO कुछ बहुत ही इंपॉर्टेंट इस बताएं जिनकी मदद से आप On-page SEO कर सकते हैं
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल इनफॉर्मेटिव लगा हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें साथ ही अगर आपको इस से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।