Online Mobile Recharge कैसे करे Online Mobile Recharge Kaise kare

Online Mobile Recharge kaise kare – नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कैसे आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें अब आपको दुकान पर जाकर मोबाइल रिचार्ज कराना है नहीं पड़ेगा आप घर बैठे हैं बहुत ही आसान तरीकों से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं दोस्तों ऑनलाइन मोबाइल चार्ज करने पर आपको बहुत सारे कैशबैक मिलते हैं साथ ही बहुत आसानी होती है घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

अगर आप जाना चाहते हैं कैसे हम ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए हम आपको पूरे विस्तार से बताएंगे कैसे आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं साथ ही इसके क्या फायदे हैं और आपको इसमें कैशबैक कैसे मिलेगा वह भी हम आपको बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

online mobile recharge kaise kare

इस आर्टिकल में आपको Online Mobile Recharge Kaise kare बताने वाले हैं जिससे आपको बहुत आसानी होगी और बहुत ही कम समय में आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं तो इस आर्टिकल को आपन तक पड़े तो चलिए बताते हैं आप कोई भी sim use करते हो जैसे – Jio , idea, Vodafone, Airtel , Bsnl , इत्यादि का Mobile Recharge कर सकतें हैं।

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए जरूरी चीजें –

  • आपके पास फोन या कंप्यूटर होना चाहिए।
  • आपके फोन या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपके फोन में ऑनलाइन रिचार्ज वेबसाइट या ऐप होनी चाहिए जैसे- Paytm, Google Pay, amazone pay, My Jio, Airtel App, Freecharge, Mobikwik
  • उसमे internet banking की सुविधा होनी चाहिए।

online mobile recharge करने के फायदे –

  • दोस्तो Online mobile recharge करने से आपके इस समय की बचत होगी साथ ही आपको किसी के दुकान पे जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • online mobile recharge मे offers होते है जिससे अप कम पैसों में ही recharge कर सकते है।
  • इसमें आपको समय-समय पर कैशबैक ऑफर मिलती है जिसका इस्तेमाल करके आप कम पैसों में रिचार्ज कर पाएंगे।
  • आपको किसी भी दुकानदार के पास जाना नहीं पड़ेगा आप घर बैठे हैं अपना रिचार्ज कर पाएंगे।
  • आपको मोबाइल रिचार्ज के सभी ऑफर देख पाएंगे साथी आप अपना जरूरत वाला प्लान लेकर रिचार्ज कर पाएंगे।
  • अगर आप ज्यादा मोबाइल रिचार्ज करेंगे तो आपको कैशबैक भी मिलता है जिसे आपका कम पैसों में ही रिचार्ज हो जाएगा।
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें।
  • दोस्तों ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के बहुत सारे एप्स एंड वेबसाइट्स है जैसे – Paytm, Google Pay, amazone pay, My Jio, Airtel App, Freecharge, Mobikwik.

आप इनका इस्तमाल करके बहुत ही आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर पाएंगे तो चलिए हम आपको बताते है paytm से कैसे रिचार्ज कर करते है आप step-by-step समझते है।

Online Mobile Recharge Kaise kare-

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें आप कोई भी sim use करते हो  Jio , idea, Vodafone, Airtel , Bsnl , इत्यादि का Mobile Recharge कर सकतें हैं इन steps को follow करिएगा और आप steps को फॉलो करेंगे तो आप अपने घर बैठे मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं तो चलिए अभी मैं आपको बताता है।

online mobile recharge kaise kare
  1. सबसे पहले PayTm को ओपन करें अगर आप कंप्यूटर से कर रहे हैं तो www.paytm.com की वेबसाइट पर जाएं।
  2. अब आप अपना PayTm account Id password डालकर login  करें अगर आपने Account नहीं बनाया तो आप Sign up button पर click करके account create कर सकते हैं।
  3. login करने के बाद आपको वहां मोबाइल रिचार्ज का option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
  4. अब आप वहां अपना Mobile number इंटर करें।
  5. उसके बाद proceed बटन पर क्लिक करें।
  6. फिर आप अपने जरूरत के अनुसार अपना plan choose करे।
  7. choose करने के बाद अगर आपके पास कोई promo code है तो आप नीचे enter कर सकते हैं जिससे आपको कुछ कैशबैक मिलेगा
  8. उसके बाद आप proceed to pay  पर क्लिक करें।
  9. फिर आप अपना payment method choose करें जिससे भी आप payment करना चाहते हैं जैसे ATM card, Internet banking, UPI, आप जिस से भी payment करना चाहते हैं उसे choose करें और क्लिक करें।
  10. उसके बाद आप pay button पर क्लिक करें।
  11. जैसे ही आपका payment complete होगा आपका Mobile recharge हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं अगर आप किसी अन्य एप के द्वारा रिचार्ज करना चाहते हैं तो उन्हें भी सिमिलर ही प्रोसेस होता है आप इसे step-by-step फॉलो करें और आप बहुत ही आसानी से बिना किसी झंझट के मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

Also Read-

FAQ-

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने से क्या फायदा है?

इसका सबसे अच्छा फायदा है यह है कि आपको दुकानदार के पास जाकर अपना समय नहीं लगाना पड़ता और ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने से आपको कुछ कैशबैक भी मिलता है।

ऑनलाइन मोबाइल का रिचार्ज कैसे होता है?

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हमने आपको अपनी आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से बताया है आप हमारी आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

गूगल पे से रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है क्या?

जी हां गूगल पर से ऑनलाइन रिचार्ज करने से कैशबैक मिलता है।

निष्कर्ष
दोस्तों आज किस आर्टिकल में हमने आपको बताया ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए क्या-क्या जरूरी है ऑनलाइन रिचार्ज के क्या फायदे हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं साथ ही हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment