दोस्तों किसी भी Blog को start करते हैं तो सबसे पहला जो focus होना चाहिए वह है अपने blog niche के ऊपर कि हम अपने ब्लॉग को किस niche के ऊपर रखना चाहते हैं आज हम आपको बताएंगे Perfect Blogging niche kaise chune, Blog niche क्या है? और आप कैसे अपने मुताबिक perfect blog niche का चुनाव कर सकते हैं
साथ ही blog niche में कितने प्रकार के हैं और हम आपको कुछ blog niche ideas भी देने वाले हैं तो आजकी आर्टिकल काफी ज्यादा informative होने वाली है वह लोगों के लिए जो blog niche के ऊपर जानकारी चाहते हैं ताकि आपको सब कुछ समझ आ सके और आप ब्लॉगिंग में success पा सकते हैं।
अगर आप एक अच्छा सा blog niche decide कर लेते हैं फिर आप उसमें काम करके आप blogging में success पा सकते हैं और ब्लॉकिंग से काफी अच्छा खासा ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हम अपना सबसे पहले ब्लॉग niche को जाने कि हम किस विषय पर blog को स्टार्ट कर सकते हैं तो चलिए बताते हैं।
अगर आपके मन में ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका वह सारे के सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे साथ ही आप एक अपने लिए अच्छा सा blog niche चुन पाएंगे और अपने ब्लॉगिंग करियर को स्टार्ट कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के दूसरे सबसे पहले हम समझते हैं ब्लॉगिंग niche क्या है?

Blog Niche क्या है?
दोस्तों blog niche का मतलब होता है एक category या एक topic, subject जिसके ऊपर हम कंटेन आर्टिकल लिखते हैं चलिए हम आपको कुछ उदाहरण से बताते हैं जिससे आपको अच्छे से समझ आएगा
उदाहरण
दोस्तों जैसे हमारे स्कूल टाइम में बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं और उनमें पढ़ाई जाने वाली चीजों के कुछ कैटेगरी होती है जैसे इंग्लिश सब्जेक्ट में हमें इंग्लिश सिखा जाता है साइंस में हमें साइंस की सारी चीजें दिखाई जाती है ठीक उसी प्रकार से blog niche होता है।
चलिए अब हम आपको कुछ ब्लॉग niche बताते हैं जैसे – Finance, Business, Make money online, Digital Marketing, Blogging, Tech, Education जैसे blogging niche होते है
Blogging niche के कितने Types होते है –
Blog niche 3 types के होते है-
- Single Niche
- Micro Niche
- Multi Niche
#1. Single Niche Blog
single blogging niche में आप किसी एक टॉपिक या फिर किसी एक कैटेगरी के ऊपर ही कंटेंट लिखते हैं जैसे मान लीजिए हमारा ब्लॉगिंग नीच हमने चुना टेक्नोलॉजी तो हम जितने भी कंटेंट अपने blog में पोस्ट करेंगे वह सारी की सारी टेक्नोलॉजी से जुड़ी होती है और उसी से जुड़े हम कंटेंट अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं
किसी एक category, topic को चुनने से गूगल को भी पता चलता है कि यह पर्टिकुलर ब्लॉक 1 पर्टिकुलर कैटेगरी के ऊपर है और उसे उसी कैटेगरी पर रैंक करता है जिससे आपको कुछ मदद मिलती है अपने ब्लॉग को rank करने में तो आप चाहे तो आप सिंगल नीच ब्लॉगिंग को अपना सकते हैं।
दोस्तों इस तरह की blog में आपको एक ऐसा audience मिलता है जो कि एक कैटेगरी पर इंफॉर्मेशन लेना चाहता है जिससे आपको एक टारगेटेड ऑडियंस मिलती है जिसके आपको भी बेनिफिट्स होते हैं आप उससे जुड़ी चीजें अपने blog के ऊपर पोस्ट करते हैं और आप एक ऑडियंस बिल्ड करते हैं।
#2. Micro Niche Blog
Micro Niche blog आप कोई एक कैटेगरी के ऊपर बनाते हैं और उसमें बहुत सारे अन्य कैटेगरी होते हैं जैसे हम आप को समझाते हैं मान लीजिए हमारे ब्लॉक का कैटेगरी है digital marketing
तो दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आने वाले सारी चीजें हम उन्हें कवर करते हैं जैसे digital marketing, affiliate marketing, social media marketing और भी काफी सारी कैटेगरी आती है जिनके ऊपर हम अपने ब्लॉग को सेटअप करते हैं और उन्हीं पर हम अपने ब्लॉग पर कंटेंट और आर्टिकल पब्लिश करते हैं
जिससे गूगल और लोगों को भी पता चलता है कि यह particular blog 1 कैटेगरी पर है और उससे जुड़ी सारी की सारी इनफार्मेशन उन्हें एक blog पर मिलती है तो आप चाहे micro niche ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं।
#3. Multi Niche Blogging
दोस्तों Multi Niche Blog में आप कहीं सारे कैटेगरी के ऊपर आर्टिकल लिखते हैं या कोई एक कैटेगरी के ऊपर based नहीं होता है आप बहुत सारे कैटेगरी के ऊपर इसमें अपने कंटेंट को अपने आर्टिकल को पब्लिश करते हैं
जैसे आप एक ही ब्लॉग पर Finance, Business, Make money online या फिर बहुत सारे अन्य कैटेगरी के ऊपर अपने ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करते हैं
दोस्तों इस तरह के ब्लॉग में ट्रैफिक ज्यादा होता है अगर आप अन्य niche से compare करें तो क्योंकि इसमें आपको कई सारे कैटेगरी से मिलती है जिस पर आपका blog को rank कर रहा होता है तो आप चाहे तो इस ब्लॉग को भी आप अपने हिसाब से बना सकते हैं।
How to choose a perfect blogging niche In hindi
दोस्तों किसी blog niche को चुनने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जिससे हमें आगे कोई भी दिक्कत ना हो और हम अच्छे से अपने ब्लॉगिंग करियर को स्टार्ट कर सकें तो चलिए अब हम आपको कुछ बताते हैं जिनको मद्देनजर रखते हुए आपको अपने blogging niche को चुनना चाहिए तो चलिए बताते हैं-
- आपका Interest और Passion
- Search Volume
- Niche Competition
- उस Niche Topic का भविष्य
- Profit
#1. Your Interest and Passion
दोस्तों आप किसी भी niche की ब्लॉगिंग को चुन रहे हैं उसमें आपको ध्यान देना है कि आपको उस नीच में आपका इंटरेस्ट एंड पैशन है या नहीं क्योंकि दोस्तों अगर आप अपने इंटरेस्ट के मुताबिक काम करेंगे तो आप बहुत ही अच्छा और successful blogging का शुरुआत कर सकते हैं
अपनी interest का niche चुनने से सबसे बड़ा फायदा आपको या होगा कि आप इसमें बहुत ही अच्छे से कंटेंट लिख सकते हैं आपको उसमें कोई भी दिक्कत नहीं होगा साथ ही आप अपने blog को भी बहुत अच्छे से उस टॉपिक या फिर उस कंटेंट के बारे में आप समझा पाएंगे जिससे आपको बहुत ज्यादा मदद मिलेगी और आप एक बहुत ही अच्छा और audience base और एक engaging audience बना सकते हैं।
अगर आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से नीचे नहीं चुनेंगे तो आपको इसमें बिल्कुल भी मन नहीं रहेगा फिर आप ब्लॉगिंग से बोर हो जाएंगे और यह भी कई सारे जेंस है कि लोग ब्लॉगिंग क्यों छोड़ देते हैं तो दोस्तों आपको सबसे पहले अपने इंटरेस्ट को जानना है और उसी पर काम करके उसी ने इस पर आपको ब्लॉग को तैयार करना है
साथ ही दोस्तों अगर आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से नीचे चुनते हैं तो आपको अपने कंटेंट के टॉपिक मिलते रहेंगे साथ ही आप अपने ब्लॉक पर रेगुलर पोस्ट करते रहेंगे जिससे आप ब्लॉक में successful हो सकते हैं तो अपने इंटरेस्ट की सबसे जरूर से नीच का चुनाव करें।
#2. Search Volume
Blog niche का चुनाव करते वक्त आपको दूसरा यह ध्यान देना है कि उस niche पर search volume कितने होते हैं मतलब आप जिस टॉपिक पर काम कर रहे हैं वह कितना सर्च किया जाता है गूगल पर अगर आप एक ऐसा niche चुनते हैं जिसमें हाई monthly search volume है तो उसमें आपके blog में ज्यादा visitors traffic आएंगे और उसमें आप बहुत ही अच्छे से ब्लॉगिंग कर सकते हैं
लेकिन दोस्तों अगर आप कम search volume keyword पर काम करते हैं तो आपको ज्यादा विजिटर्स नहीं मिलेंगे जिससे आपको सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा तो नीच का चुनाव करते वक्त search volume बोलूंगा जरूर से खासा ध्यान दें।
#3. Competition
अपने interested niche topics के चुनाव करने के बाद और niche search volume जानने के बाद अब आपको niche competition ध्यान देना है कि उस नीच पर कंपटीशन कितना है
दोस्तों अगर आपके niche पर high search volume है और उस पर low competition है तो आप उसमें बहुत ही जल्दी rank कर सकते हैं और आप ब्लॉगिंग में जल्दी successful हो सकते हैं तो दोस्तों आपको एक ऐसा ब्लॉगिंग niche चुनना चाहिए जिसमें ज्यादा search volume है और उसमें low competition है।
अगर आप कुछ समय में आकर अपने नीच का select करते हैं तो आप बहुत ही अच्छी तरह से ढूंढ सकते हैं साथ ही आपको इसमें काफी मदद मिलेगी तो सबसे पहले आप कुछ टाइम निकाल कर अपने Interested niche, search volume, competition को जरूर से चेक करें।
#4. उस Niche Topic का भविष्य
दोस्तों अब आपको जान लेना है कि उस नीच का भविष्य क्या होगा मतलब आप भविष्य में उस niche के ऊपर कंटेंट लिख सकते हैं या नहीं क्योंकि दोस्तों कुछ ऐसे भी topics होते हैं जिसमें भविष्य में जाकर उन पर सर्च वॉल्यूम कम हो जाता है जैसे कि ट्रेंडिंग टॉपिक्स ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर 1 हफ्ते से ज्यादा फिर search volume कम जाता हो हैं तो आपको एक ऐसा niche ने चुना है जिसमें आप future में भी कंटेंट लिख सके और उस पर काम कर सके।
#5. Profit
दोस्तों अपने interested niche selection चुनने उसका search volume देखने के बाद फिर उसका competition analyse करने के बाद अब आपको यह ध्यान देना है कि उसमें या उस नीच पर पार्टिकुलर कितनी CPC होती है
दोस्तों अगर आप सोच रहे हैं कि आप हिंदी हम blog शुरुआत करें तो आप बिल्कुल कर सकते हैं लेकिन आपको इसमें थोड़ी कम कमाए होंगे क्योंकि इसमें CPC थोड़ा कम मिलता है और अगर आप इंग्लिश में अपने ब्लॉग को शुरुआत करते हैं तो आपको अच्छा खासा प्रॉफिट मिलता है।
लेकिन दोस्तों आपको याद है देना है कि आप जिस में आप अच्छे से कंटेंट लिख सके हिंदी या इंग्लिश आप जिस लैंग्वेज में अपने कंटेंट को अच्छे से बता पाए उसी भाषा में आपको बताना है जिससे आपके लिए काफी अच्छा होगा
तो अपने interest और search volume के साथ-साथ उसका future को भी आप को ध्यान में रखते हुए अपने नीचे का सिलेक्शन करना चाहिए।
Some blog niche ideas-
- Finance
- Business
- News
- Make money online
- Digital Marketing
- Blogging
- Tech
- Education
इन्हे भी पढ़े –
- 2022 me Blog Shuruaat kaise karen | ब्लॉगिंग कैसे शुरु करे
- Shared Web Hosting क्या है? और क्या है इसके फायदे?
- Keyword Research Kya hai? Keyword Research कैसे करे ? पूरी जानकारी
- On Page SEO क्या है? On Page SEO कैसे करे – पूरी जानकारी
FAQ-
Blog Niche कैसे चुने?
दोस्तों ब्लॉग niche चुनने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए –
1. आपका Interest और Passion
2. Search Volume
3. Niche Competition
4. Niche Topic का भविष्य
5. Profit
निष्कर्ष
दोस्तों आज की आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने blog के लिए बेस्ट blog niche चुन सकते हैं और अपने blogging start कर सकते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर करें साथ ही आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।