Photo ka background kaise change kare 2022– नमस्कार दोस्तों आजकल काफी सारे लोग mobile Phone से ही फोटो शूट करते हैं और Phone में फोटो अच्छी भी आ जाती है, लेकिन हमें प्रॉब्लम तब आती है जब हमें photo का background change करना होता है दोस्तों कभी-कभी होता है कि background में कुछ ऐसी चीजें आ जाती है जो कि हमारे फोटो को बेकार कर देती है तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कैसे आप अपनी photo का background change कर सकते हैं ,आप इस आर्टिकल को पढ़ते रहिए हम आपको दो तरीके बताएंगे जिससे कि आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकेंगे वह भी बस कुछ ही मिनट में ।
दोस्तों photo का background change करने के लिए आप अपने Andriod phone से चेंज कर सकते हैं आपको कोई भी आदर्श सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी बहुत सारे लोग DSLR camera offord नहीं कर पाते और DSLR में काफी अच्छी photo quality आती है लेकिन आज के समय में फोन भी अच्छी फोटो क्लिक करके दे देते हैं अगर हम उन photos को edit करें तो हमारी photos बहुत ही अच्छी निकल के आती है तो चलिए अब हमको बताते हैं कैसे आप अपने फोटो में बैकग्राउंड को चेंज कर सकते हैं बहुत ही आसानी से ।

Photo का बैकग्राउंड चेंज करने के 2 तरीके –
- ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा
- एंड्रॉयड एप के द्वारा
Photo ka background change kaise kare online –
दोस्तों आपको कई सारी वेबसाइट से मिल जाएंगे जिससे आप बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको बहुत ही अच्छा वेबसाइट बताने वाले हैं जिसके जरिए आप 1 से 2 मिनट में बहुत ही आसानी से बैकग्राउंड फोटो रिमूव या चेंज कर सकेंगे तो चलिए आप इस सिस्टम को स्टेप बाय स्टेप पढ़ते रहिए जिससे आपको पता चलेगा कैसे हम अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज करें
- सबसे पहले आप अपने Phone में Google application open करें फिर आप उसमें remove.bg search करें।
2. फिर आपको Remove.bg website को ओपन करना है।

3. website open करने के बाद आपको upload image का option मिलेगा आपको उसपे click करना है।
4. फिर आप जिस भी photo का background change करना चाहते हैं उससे choose करें।

5. choose करने के बाद आपका photo का background कुछ हि समय में remove हो जाएगा।

6. फिर आपको वहा बहुत सारे background image मिल जायेंगे जिसका इस्तमाल अप कर सकते है ।
7. अगर आपके पास पहले से gallery me background image है तो left side नीचे आपको select image का आपको option मिलेगा आपको उस पर click करके अपना background image यहां upload कर देना है।
8. फिर कुछ ही समय में आपका फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा।

9. इसके बाद आपको राइट साइड में का बटन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करके अपनी फोटो को कर लेना है।
तो दोस्तों इन स्टेप्स को फॉलो करते ही आप अपने फोटो का background image change कर सकते हैं हमें आशा है आप इन steps को follow करेंगे और अपने बैकग्राउंड का इमेज आसानी से चेंज कर पाएंगे।
Photo का Background change करने वाला app
दोस्तों हम आपको बताने वाले हैं कैसे आप App की मदद से Photo का Background कैसे चेंज कर सकते हैं तो चलिए अब हम आपको बताते हैं आप एंड्रॉयड एप के द्वारा photo ka background change कर सकते हैं बस आपको हमारे बताए गए steps को step by step follow कर रहे हैं और आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं तो चलिए अब हम जानते हैं स्टेप बाय स्टेप –
- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Background Eraser ऐप को install करें।

2. फिर आपको उस ऐप को ओपन कर लेना है।
3. उसके बाद आपको लोड फोटो का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है और आप जिस फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहे उस फोटो को चेंज करें।
4. फिर आप वहां पर बैकग्राउंड इमेज चेंज कर सकते हैं आपको ऑटो ऑप्शन को चूस करना है और अपने बैकग्राउंड को रिमूव कर लेना है।

5. फिर आपको राइट साइड पर में सेव का बटन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है और अपने फोटो को गैलरी में सेव कर लेना है।
तो दोस्तों इस तरीके से आप ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से किसी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं बस आपको इन 5 स्टेप्स को फॉलो करना है और आपका फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जाएगा।
Also read-
- Facebook से पैसे कैसे कमाए 10 best तरीके – हिंदी में
- YouTube shorts से पैसे कैसे कमाए जानिए 8+ तरीके
FAQ-
बैकग्राउंड चेंज करने वाला ऐप कौन सा है?
बैकग्राउंड चेंज करने का ऐप बैकग्राउंड इरेज़र है जो आपको गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएगा।
क्या आप किसी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं?
जी हां आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
फोटो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
फोटो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप पिक्स आर्ट है जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छा फोटो एडिट कर सकते हैं।
फोटो बैकग्राउंड कैसे चेंज किया जाता है?
इस सवाल का जवाब हमने आपको अपने आर्टिकल में विस्तार से दिया है आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कैसे आप अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं तथा आपको हमारी यह आर्टिकल कैसे लगे नीचे कमेंट कर सकते हैं और अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव हो तो हमें जरूर बताएं हमारी आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद।