दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में रैंक कराना चाहते हैं तो आपको एक SEO-friendly article के साथ आपको SEO-friendly title होना काफी ज्यादा जरूरी है आपको SEO-Friendly Blog Title कैसे लिखे जिससे आप गूगल सर्च में रैंक कर सके
अपनी टाइटल को अच्छी तरह देखने से आप सर्च इंजन में rank कर सकते हैं साथ ही जैसे ज्यादा विजिटर अपने Blog/website पर ला सकते हैं और इससे आपका CTR और भी काफी अच्छा हो जाएगा
आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप इससे फ्रेंडली टाइटल अपने blog/website के लिए लिख सकते हैं और अपने blog title को कैसे बना सकते हैं जिससे आप ज्यादा ज्यादा विजिटर अपने आर्टिकल पर ला सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं आज की इस आर्टिकल को और आपको बताते हैं।
Blog Title क्या है?
दोस्तों Blog title वह होता है जिसे हम अपने यूजर्स को बताते हैं कि हमारा यह आर्टिकल किस बारे में है और ब्लॉग टाइटल हमारे आजकल के कंटेंट को रिफ्लेक्ट करता है यानी हमारे आर्टिकल में जो चीजें होती है उसके बारे में बताता है इसे आप H1 heading भी कह सकते हैं।
चलिए हम आपको एक उदाहरण से समझाते हैं जैसे हम कोई बुक पढ़ते हैं तो बुक के अंदर काफी सारे chapters होते हैं और उस chapters का एक टाइटल होता है और उसके अंदर उसके बारे में दी गई होती है ठीक उसी प्रकार होता है ब्लॉग टाइटल ब्लॉग टाइटल हमारे ब्लॉग में जो कंटेंट लिखा होता है उसको रिप्रेजेंट करता है यानी उसके बारे में बताता है और उसके अंदर हम आपने ब्लॉग पोस्ट को अच्छी तरह लिखते हैं तो यह होता है ब्लॉग टाइटल अब हम आपको बताएंगे कि आप अपने ब्लॉग को कैसे लिख सकते हैं।
How to Start a Career in Digital Marketing in India
Tips To Write SEO – friendly Blog Title-
अब हम आपको कुछ tips बताएंगे जिनकी मदद से आप SEO-friendly blog title लिख पाएंगे और अपने टाइटल को कैसी seo-friendly बना पाएंगे इसलिए बताते हैं आप उन टिप्स को फॉलो करें और आप ही अच्छी तरह से catchy टाइटन बना पाएंगे तो चलिए बढ़ते अपने फर्स्ट टाइप की ओर-
1. अपने Title को जड़ा बड़ा ना लिखे
अपने blog titleको लिखने समय आपको यह धयान देना है कि आपका ब्लॉग टाइटल ज्यादा लंबा नहीं लिखना है और आप उन्हीं चीजों को लेकर जो आपके टाइटल में जरूरी हो और जो आपके टाइट कंटेंट को रिप्रेजेंट कर रहे हो तो यह काफी जरूरी होता है अपने टाइटल को छोटा रखना और उसमें ज्यादा इंफॉर्मेशन देना।
Important Tip- दोस्तों SEO – friendly title के लिए आप अपने टाइटल को 65 characters से जड़ा लंबा ना लिखे
2. अपने Title को इंटरेस्टिंग बनाए
दोस्तों अपने title को लिखते समय आपको यह धयान देना हैं कि आप अपने टाइटल को इंटरेस्टिंग लिखें जिससे आपके टाइटल पर क्लिक होने का चांस है काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं और लोग आपके आर्टिकल्स के ज्यादा आते हैं तो आपको जरुर से इसे उपयोग करना है और अपने टाइटल को इंटरेस्टिंग लिखना है
इंटरेस्टिंग टाइटल को लिखते से आपको यह भी फायदा होगा कि जब भी आपका पोस्ट गूगल सर्च इंजन में दिखाया जाएगा तो जो ऑडियंस है वह आपके पोस्ट पर ज्यादा क्लिक करेगी और उसे पढ़ना पसंद करेगी और इससे आपके ब्लॉग पे जाते ज्यादा ट्रैफिक आप आएंगे विजिटर आएंगे जिससे आपका ब्लॉग rank करेगा तो आपको जरुर से अपने टाइटल को इंटरेस्टिंग लिखना है तो चलिए अपने नेक्स्ट टिप्स की ओर।
3. Title में keywords का उपयोग करे
अगर आप search engine में rank करना चाहते हैं तो आप अपने title में keywords का इस्तेमाल जरूर करें की keywords का इस्तेमाल करने से गूगल सर्च इंजन में रैंक कर सकते हैं और वहां से आप अपने blog/website में काफी ज्यादा ट्रैफिक पा सकते हैं
तो आप अपने title में keywords का उपयोग जरूर करें और ऐसा भी नहीं है कि आप बस अपने title में बस keywords का ही उपयोग करें आपको अपने title को बिल्कुल SEO-friendly बनाना है और उसमें एक keywords का इस्तेमाल करें साथ ही इनकी keyword आपके टाइटल में होने से आपके कंटेंट को रिप्रेजेंट करता है इनके बारे में बताता है जो कि काफी अच्छा होता है तो चलिए दोस्तों वह बढ़ते हैं अपने नेक्स्ट टिप्स की ओर।
4. Title में numbers का उपयोग करे
आप अपने टाइटल में numbers का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप का टाइटल और भी यूजर फ्रेंडली हो एक्सट्रैक्टिव बनेगा और इससे CTR ( Click through Rate ) भी आपका increase होगा साथी नंबर इस्तेमाल करने से आपके उसको भी पता चलता है कि आप अपने आर्टिकल में इतनी चीजें बताने वाले हैं और यह आपके टाइटल को SEO friendly and user friendly बनाता है तो आप जरूर से अपने title में नंबर्स का उपयोग करें।
5. Title के द्वारा अपने content के बारे में बताए
दोस्तों जब भी अपने title को लिख रहे हैं वह तो आपको धयान देना है कि आप अपने टॉपिक से लेकर ही अपना title है या नहीं आप जिस टॉपिक के बारे में अपने आर्टिकल्स में लिखे हैं आपको उससे जुड़े चीजें अपने टाइटल में उपयोग करना है जो टाइटल आपके ब्लॉग के अंदर कंटेंट को रिप्रेजेंट कर रहा हो यानी उसके बारे में बताता है।
तो आप जरूर से इस बात का ध्यान रखें और अपने टाइटल में अपने कंटेंट से रिलेटेड चीजें ही लिखें।
6. अपने Title में पावरफुल Words का इस्तमाल करे
दोस्तों आप जब अपने title को लिख रहे हो तो आप उसमें एक दो बार powerful words का भी इस्तेमाल जरूर करें जिससे लोगों गो के बीच आपके आर्टिकल को पढ़ने के लिए उत्तेजित हो जाते हैं और आपके आजकल पर ज्यादा ट्रैफिक आने के चांसेस बढ़ जाते हैं चलिए हम आपको कुछ टाइटल के उदाहरण से समझाते हैं।
उदाहरण –
- इस तरह से आप अपने ब्लॉग पे ट्रैफिक ला सकते है।
- अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए आवश्यक टिप्स ।
7. Title जनरेटर टूल का इस्तमाल कर सकते है
दोस्तों आप चाहे तो आप अपने टाइटल को लिखने के लिए जनरेटर टूल उसका इस्तेमाल कर सकते हैं title जनरेटर टूल आपके ब्लॉग टाइटल के लिए एक परफेक्ट टाइटल लिख कर देते हैं और आप उसमें कीवर्ड्स को भी उपयोग करता है आपने टाइटल में और इंटरेस्टिंग भी बनाता है तो आपकी वजह से टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपने टाइटल को लिखने के लिए।
SEO – friendly Title लिखने के फायदे?
SEO friendly title टाइटल लिखने के बहुत सारे फायदे हैं उनमें से आपको हम कुछ फायदे बताते हैं –
- सर्च इंजन से आप ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पे सकते हैं।
- आपका Blog Ranking बढ़ेगी।
- CTR improve होगा आपके ब्लॉग का।
- Title से आपके ब्लॉग के बारे में पता चलता है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने ब्लॉग के लिए SEO friendly title लिख सकते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद है तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं अगर आपका कोई सवाल यह सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।