Telegram se paise kaise kamaye | टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है – हिन्दी में

नमस्कार दोस्तों अगर आप नहीं जानते कि टेलीग्राम से कैसे पैसे कमा सकते हैं तो आपने बिल्कुल ही सही आर्टिकल पर क्लिक किया है आज किस आर्टिकल में हम आपको telegram se paise kaise kamaye इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं आपको पता होगा दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि यूट्यूब,  फेसबुक, इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए लेकिन बहुत सारे लोगों को नहीं पता कि हम टेलीग्राम से भी पैसे कमा सकते हैं तो चले इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

telegram se paise kaise kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पहले हमें जानना होता है कि वह क्या है और काम कैसे करता है तो पहले हम जानते हैं कि टेलीग्राम क्या है।

टेलीग्राम क्या है?

टेलीग्राम एक cloud-based instant messaging service जहां पर आप अपने फ्रेंड्स फैमिली से ऑनलाइन चैट कर सकते हैं जैसे आप व्हाट्सएप मैसेंजर यूज करते हैं उसी तरह टेलीग्राम है जहां पर आप मैसेजिंग कर सकते हैं मल्टीपल ग्रुप बना सकते हैं एंड के टेलीग्राम एप आपको Andriod, IOS, PC के लिए भी उपलब्ध किया गया है ।

टेलीग्राम को इस्तेमाल करना बहुत आसान है reliable, safe, secure यह काफी अच्छा है तो आपने जान लिया कि टेलीग्राम क्या है अब हम आपको बताने वाले हैं 10 ऐसे तरीके जिससे कि आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?

एड्स लगाकर पैसे कमाए

Telegram का पहला तरीका है पैसे कमाने का वह है ऐड चला कर पैसे कमाए Telegram पर आप ग्रुप बना सकते हैं जिसमें कि आप काफी ज्यादा यूजर्स जोड़ सकते हैं एंड आप उसमें किसी का भी प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं जैसे एक कंपनी है और उसे अपनी सेल्स बड़वानी है तो आपको वह कांटेक्ट करते हैं और आपको अपनी टेलीग्राम में एक पोस्ट करने का आपको उसके लिए पैसे पे करती है इस तरीके से आप इसमें एप्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं ।

ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए

हां दोस्तों आप यहां पर ऑनलाइन कोर्स बेचकरअच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर आपको Studies, Affiliate marketing, blogging, कोर्स से संबंधित आपको जानकारी है और आप उसको ऑनलाइन टेलीग्राम के जरिए सेल करना चाहते हैं तो आप इसके जरिए भी इसमें पैसे कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आपका कोई कोर्स Affiliate marketing के बारे में है तो आप यहां पर Affiliate marketing के बारे में पूरी जानकारी शेयर करके आप इसमें पैसे कमा सकते हैं अपने कोर्स को बेचकर।

यदि आप यहां अपने एफिलिएट मार्केटिंग या अन्य कोई भी कोर्स जो आप बेचना चाहते हैं अगर आप उसे सस्ते में भेजते हैं तो आपको इसमें काफी ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है क्योंकि यहां पर आपको बहुत सारे यूजर्स देखने को मिल जाएंगे जो की ऑनलाइन कोर्स खरीदते हैं ।

Refer And Earn से पैसे कमाए

Refer And Earning आपको इसके बारे में पता ही होगा यहां आप बहुत सारे earning apps  मिलते हैं जहां से आप refer and earn कर के पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है वहां आपको अर्निंग एप रिलेटेड सर्च करना है तो वह आपको बहुत सारे apps देखने को मिल जाएंगे जिससे कि आप रेफर एंड अर्न के जरिए पैसे कमा सकते हैं जब कोई व्यक्ति आपके से install करते हैं आपको तो आपको उसके बदले में कुछ कमीशन को मिलता है।

Affiliate marketing से पैसे कमाए

Affiliate marketing बहुत ही पॉपुलर online method है जिससे कि आप और पैसे कमा सकते हैं आप किसी भी कंपनी का जैसे कि Amazon, Flipkart में इनका आप affiliate program ज्वाइन कर सकते हैं और अगर आप इनके प्रोडक्ट्स सेल करवाते हैं तो आपको इसके जरिए कुछ कमीशन मिलता है और अगर आपका टेलीग्राम पर बहुत सारे यूजर्स हैं तो आप इनका प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं और अगर कोई भी आपके लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके बदले में कुछ कमीशन मिलता है जिससे कि आप अच्छी earning कर सकते हैं।

Affiliate marketing में भी बहुत सारे प्रकार होते हैं तो चले इसके बारे में जानते हैं –

  1. Hosting Affiliate marketing
  2. Amazon affiliate marketing

यदि आपका चैनल Blogging से रिलेटेड है तो आप इसमें पोस्टिंग affiliate marketing कर सकते हैं जैसे कि किसी भी वेबसाइट को रन करने के लिए Hosting की जरूरत होती है और आप वहां पर होस्टिंग शेयर करके अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

Amazon affiliate marketing
affiliate marketing के लिए ज्यादातर लोग amazon affiliate program को ज्वाइन करते हैं  amazon affiliate program ज्वाइन करना बहुत ही आसान है और आप इसमें बहुत ही जल्दी ज्वाइन कर सकते हैं अपने पसंदीदा products सेल करवाकर अच्छी कमीशन कमा सकते हैं ।

  • आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदने पर कमीशन मिलता है।
  • यदि कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके कोई भी सामान खरीदता है तो आपको उसके बदले में कुछ कमीशन मिलता है।

Sponsorship से पैसे कमाए

Sponsorship में आपको बहुत सारे कंपनी या फिर कोई टेलीग्राम चैनल आपको कांटेक्ट करता है और आपको अपने सर्विस को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे दिए जाते हैं। दूसरे अर्थ में समझे तो इसका मतलब होता है कि आप किसी के प्रोडक्ट एंड सर्विस को अब अपने telegram चैनल पर प्रमोट करेंगे या उसका प्रचार करेंगे और उसके बदले में जो भी व्यक्ति आपसे प्रचार करवा रहे हैं आप उससे पैसे ले सकते हैं और इस तरह से आप sponsorship के जरिए भी Earning कर सकते हैं।

Link shortener से पैसे कमाए

आप टेलीग्राम चैनल में Link shortener से पैसे कमा सकते हैं अगर आपका टेलीग्राम चैनल Apps review, deals and offers, others रिलेटेड है तो आप लिंग शॉट करके पैसे कमा सकते हैं उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका चैनल ऐप से रिलेटेड है तो अगर किसी व्यक्ति को उस ऐप को dekhna  होगा तो आप उस ऐप का लिंक शॉट करके दे सकते हैं जिससे कि अगर वह व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करता है तो आपको उसके बदले में लिंक शार्टनर से अच्छी कमाई हो जाती है।

  • इससे अर्निंग करने के लिए आपके पास अच्छे सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
  • लिंक शार्टनर सर्विस के लिए आप SHIPLINK का इस्तेमाल कर सकते हैं यह काफी अच्छी कमाई देती है।

YOUTUBE me traffic भेजकर पैसे कमाएं

अगर आपका टेलीग्राम चैनल पर अच्छे फॉलोअर हैं तो आप अपने YouTube चैनल को प्रमोट कर सकते हैं जिससे कि आपको यूट्यूब पर बहुत सारे सब्सक्राइबर मिल सकते हैं और आप यूट्यूब के जरिए भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने टेलीग्राम चैनल मैं अपने YouTube Videos का लिंक शेयर कर सकते हैं जिससे कि आपको उस वीडियो भेज काफी अच्छे views आएंगे और इससे आपका यूट्यूब चैनल भी ग्रो होगा और इससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

  • अगर आप चाहे तो किसी अन्य व्यक्ति के सब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं जिससे कि आपको वह व्यक्ति कुछ पैसे देगा और आप उस व्यक्ति केYouTube चैनल को प्रमोट करेंगे।

Blog me traffic भेजकर पैसे कमाए

अगर आपका कोई Blog, Website, App है तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप अपने Blog का लिंक अपने टेलीग्राम चैनल पे शेयर कर सकते हैं जिससे कि आपके फॉलोवर्स उस लिंक पर जाएंगे और आपके ब्लॉग वेबसाइट को विजिट करेंगे जिससे कि आपको गूगल ऐडसेंस से काफी अच्छी कमाई हो सकती है आप अपने ब्लॉग को अच्छी तरह कस्टमाइज करें अच्छा आर्टिकल लिखें अच्छी-अच्छी इंफॉर्मेशन दे जैसे कि आपका टेलीग्राम चैनल जिस पर आप blog बनाएं और अच्छी जानकारी शेयर करें और आपका blog से भी earning होगी।

Telegram channel बेचकर पैसे कमाए

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स है तो आप अपने टेलीग्राम चैनल को बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं बहुत सारे व्यक्ति होते हैं जिनको कि टेलीग्राम चैनल जरूरत होती है और वह Buy करना चाहते हैं ऐसे में आप अपने टेलीग्राम चैनल को भी शेयर करके बेचकर पैसे कमा सकते हैं

अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर 20,000 से 30,000 सब्सक्राइब है तो आप उसके बदले में 20,000 से 30,000 रुपए में बेच सकते हैं। इस प्रकार Telegram channel बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Stickers बेचकर पैसे कमाए

आप Whatsapp पर स्टीकर तो देखी होंगे उसी प्रकार टेलीग्राम पर भी स्टिकर होते हैं और अगर आप अच्छे स्टीकर बनाते हैं तो आप स्टीकर को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं आप इसकी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं यदि आपका क्रिएटिविटी आप जितने अच्छे स्टीकर बनाते हैं उस प्रकार से आप चार्ज ले सकते हैं तो इस तरह से आप स्टीकर भेज कर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको बताया है कि कैसे आप Telegram se paise kaise kamaye अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जैसे कि facebook page, whatsapp group, telegram पर आप शेयर करके आप हमारे blog के प्रति प्यार जाता सकते हैं और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा आप Comment box में बता सकते हैं और अगर आपका कोई सवाल हो तो वह भी आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं ।

धन्यवाद।

Leave a Comment