7 Awesome Tips To Find The New Blog Post Ideas in Hindi

Tips To Find The New Blog Post Ideas- दोस्तों अगर आप एक Blogger है तो आपने कभी ना कभी जरूर से ब्लॉग पोस्ट आईडियाज की कमी महसूस की होगी कि हम किस बारे में अपने आर्टिकल्स को लिखें आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप न्यू ब्लॉग पोस्ट आईडियाज फाइंड कर सकते हैं और उसके ऊपर अपने आर्टिकल्स को लिख सकते हैं

साथ ही आज हम आपको Tips बताएंगे उनकी मदद से आप एकदम नए-नए unique blog post ideas निकाल सकते हैं और वह सारे टॉपिक्स जो होंगे वह यूनिक होंगे और एकदम फ्रेश होंगे तो चलिए दोस्तों बिना टाइम गवाय बताते हैं वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप new blog post ideas ब्लॉग आइडियाज को खोज सकते है तो चलिए बताते हैं

Tips To Find New Blog Post Ideas –

1. Google Question Hub

Google question Hub एक काफी अच्छा तरीका है अगर आप new log post ideas को खोज रहे हैं तो Google Question Hub में काफी सारे questions आते हैं जिनके ऊपर आप आर्टिकल्स लिख सकते हैं और वह सारे आर्टिकल एकदम यूनिक होंगे और एकदम फ्रेश होंगे जिनके ऊपर ज्यादा आर्टिकल नहीं लिखे होते हैं वही Google Question Hub में क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो आप google question hub के जरिए ब्लॉग आइडियाज को खोज सकते है

  • Google Question Hub पर आपको कई सारे नए blog post ideas मिल जाएंगे
  • Google Question Hub से आप क्वेश्चंस को भी पूछ सकते हैं और उसका आंसर पा सकते हैं
  • Google Question Hub आपके ब्लॉग पोस्ट आइडिया और साथ ही  SEO में भी काफी मदद करता है
  • आप किसी भी keyword को सर्च करके उससे जुड़े questions ले सकते हैं और उसके ऊपर आर्टिकल्स को लिख सकते हैं

2. Quora and Answer The Public के द्वारा

Quora and answer the public एक ऐसे प्लेटफार्म से जिसमें हर दिन काफी सारे क्वेश्चंस लोगों के द्वारा पूछे जाते हैं और यह एक पब्लिक फोरम है जिसमें लोग आते हैं और अपने कॉशंस को इसमें देते हैं और जिसको उसके बारे में नॉलेज होती है उनका आंसर इसमें दिया जाता है

तो दोस्तों आप जिस niche में अपने ब्लॉग को सेट किए हैं आप उसने से रिलेटेड क्वेश्चन को वहां से पिक कर सकते हैं और उसके ऊपर अपने Articles लिख सकते हैं और वहां पर आप अपना article के बारे में भी बता सकते हैं और यह सारे फ्री प्लेटफार्म जिनमें आपसे मिले अकाउंट create करके आप Blog Post Ideas Find कर सकते हैं तो आप इसके जरिए भी अपने लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट आइडियाज को फाइंड कर सकते हैं

Must Read-

How to Write a Unique Blog Article on a Website

How to Improve Your Blog Writing Skills: Write the Perfect Blog Post

3. Google Trends

दोस्तों Google Trends में हर दिन नए सा टॉपिक रोज़ आते रहते हैं आप Google Question Hub से बहुत ही फ्रेश टॉपिक्स को फाइंड कर सकते हैं आपको वहां पर प्रतिदिन ब्लॉगआइडिया मिल जाएंगे जिनके ऊपर आप आर्टिकल को लिख सकते हैं

और दोस्तों Google Trends जो टॉपिक्स चल रहे होते हैं उन्हीं को दिखाया जाता है जिस पर ज्यादातर लोग उस दिन सर्च कर रहे हैं वहीं टॉपिक Google Trends में होता है तो आपको वहां से एक काफी अच्छा keywords मिल सकता है अगर आप Google Trends का उपयोग करते हैं तो

यह काफी अच्छा तरीका है अगर आप New Blog Post ideas find कर रहे हैं तो तो चलिए अब हम बढ़ते हैं अपने नेक्स्ट टिप्स की ओर

4. News and current चलने वाले चीजों को देखे

दोस्तों आपने New ideas के लिए न्यूज़ पढ़ सकते हैं और करंट में जो चीजें चल रही हैं आप उसको analyse कर के नए-नए keywords को finds कर सकते हैं

जैसे दोस्तों अभी किस समय में ऑनलाइन क्लासेस ऑनलाइन पढ़ाई की चीजें काफी ज्यादा चर्चे में हो रही थी तो आपको प्रतिदिन आपको यह सोचना है कि आगे कौनसे-कौनसे चीज है वायरल हो सकती है कौन सी चीजें ट्रेनिंग में जा सकती हैं और आपको उनसे भी काफी सारे Blog post ideas मिल जाएंगे

आपको अपने आसपास होने वाले गतिविधियों पर ध्यान दे रहे हैं आपको यह analyse करना है कि कुछ समय में कौन सी चीजें आगे चल सकती है किसके ऊपर हमने आर्टिकल लिख सकते हैं वहां से आपको काफी सारी चीजें सीखने को मिलेगी और काफी सारे आपको topics ideas भी मिलेंगे जिनके ऊपर आप अपने आर्टिकल्स को लिख सकते हैं

5. Social media का उपयोग करे नई Blog Post Ideas के लिए

दोस्तों यह काफी अच्छा तरीका है अगर आप एक new and fresh topics चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर आपको कई सारे यूनिक यूनिक आईडी मिल जाते हैं

आपका blog niche पर आज आपका ब्लॉग है आप उसी से related काफी सारे questions ले सकते हैं आप वहां पर सर्च बार में आप सर्च कर सकते हैं इस से रिलेटेड क्वेश्चन और उससे जुड़ी आपको कहीं सारे टॉपिक्स मिल जाएंगे तो आप जरूर से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें अगर आप नए नए blog topics चाहते हैं तो

साथ ही सोशल मीडिया पर new topics मिलते हैं तो आप उपर articles लिखेंगे तो वह बिल्कुल यूनिक होंगे और काफी फ्रेश टॉपिक पर होंगे तो आप जरूर से सोशल मीडिया का उपयोग करें अपने ब्लॉग पोस्ट आईडियाज लेने के लिए

6. अपने Niche से Related Blogs को explore करे

दोस्तों यही काफी अच्छा तरीका है अगर आपने ब्लॉग टॉपिक्स चाहते हैं तो आप अपने नीचे से रिलेटेड काफी सारे others blogs को explore कर सकते हैं उन्हें analyse कर सकते हैं वहां से आपको कई सारे topics मिल जाएंगे कई सारे ideas मिल जाएंगे कई सारे तरीके मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप नए नए blogs से मिलेंगे जिसके ऊपर articles लिख सकते हैं

और वहां से आप तरीका भी देख सकते हैं कि किस तरह से वह articles लिख रहे हैं और उससे भी अच्छा article आप लिखकर यूनिक में मैं और अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं तो आप जरूर से अपने से जुड़े blog explore करें उन्हें analyse करें

7. Read Comment of Blog

साथ ही दोस्तों आप अपने कमेंट बॉक्स में भी खासा ध्यान दें कि लोग आपसे क्या चाहते हैं क्या आप से पूछ रहे हैं और वहां से भी आपको कई सारे टॉपिक्स मिल जाएंगे जिनके ऊपर आप आर्टिकल्स को लिख सकते हैं blog post ideas ले सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज किस आर्टिकल में हमने बताया Tips To find New Blog Post Ideas हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपको जल्द से रिप्लाई करेंगे हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment