Web Stories का SEO कैसे करे? Web Stories ka SEO kaise kare?

दोस्तों आज के समय में  Web Stories काफी चलन में है और web stories बनाकर काफी लोग गूगल में rank भी कर रहे हैं ऐसे में Web Stories ka seo kaise kare ये जानना जरुरी हो जाता है अगर आप ही सोच रहे हैं Web stories बनाने का तो आज हम आपको full guide करेंगे कैसे आप अपने web stories को डिस्कवर में ला सकते हैं एंड वेब स्टोरी का SEO कर सकते है

Web stories बनाने से आपको गूगल की तरफ से Google discover section से organic traffic मिलता है जिससे आपका ब्लॉग भी rank करता है और आपको बहुत सारे ट्रैफिक मिलती है

इस आर्टिकल में हम आपको अपना एक्सपीरियंस भी बताएंगे जो कि मैंने google web stories के जरिए ट्रैफिक ली है उसके बारे में भी मैं आपको बताने वाला हूं साथ ही इस में बताऊंगा कैसे आप अच्छी तरह से Web Stories का SEO कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं तो चलिए बताते हैं।

Web Stories ka SEO kaise kare?

Google web stories एक visual story telling format है जिसमें Images, Videos, Text, Animation के जरिए हम लोगों को information share देते हैं।

दोस्तों web story का SEO करने में काफी सारी चीजें आती हैं जो कि इस आर्टिकल में हम आपको पूरे विस्तार से बताने वाले हैं जिससे आप ही गूगल डिस्कवर के जरिए काफी अच्छी ऑर्गेनिक ट्रैफिक पा सकते हैं तो चलिए बताते हैं लेकिन अगर आपको नहीं पता web stories कैसे बनाते हैं तो उसके ऊपर हमने आर्टिकल लिखे हुए हैं आप उसे पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं कैसे हम गूगल वेबसाइट अच्छे से क्रिएट कर सकते हैं।

Check Your Web Story is AMP Valid

दोस्तों जब भी आप वेब सीरीज बनाए तो आपको यह जरूर चेक कर लेना चाहिए कि आपका वेबस्टोरेज AMP Valid है या नहीं अगर आप नहीं जानते कि हम अपने वेबस्टोरेज को कैसे चेक कर सकते हैं कि हमारे एमबी है या नहीं तो उसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं AMP validator और वहाँ आपको गूगल का amp validator मिल जयेगा आपको उस website को open करना है

web story amp validator steps

अब आपको यहां पर अपने web stories का URL डालकर आपको यह चेक कर लेना है कि आपका Web story AMP valid है या नहीं अगर आपका वेबसाइट होता है तो आपका एक स्टोरी बिल्कुल सही है और वह google discover section में आने के लिए बिल्कुल eligible है तो सबसे पहले आप इसे जरूर से चेक करें।

Meta data

दोस्तों किसी भी web stories को discover में लाने के लिए या फिर गूगल में rank करने के लिए meta data को ध्यान में रखना पड़ता है अगर आप अपने web stories के जरिए organic traffic पाना चाहते हैं तो आप जरूर से अपने मेरा डाटा पे ध्यान दें

meta data web stories

अगर आप एक proper meta data देते हैं तो गूगल आपके वेबसाइट को अच्छे से crawl करता है और उसे डिस्कवर सेक्शन में लाता है जिसके जरिए आपको काफी ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलती है तो आप meta data जरूर से अच्छे से ध्यान दें

जब भी आप web stories बनाए तब इसमें अपने poster Image, logo, Title, Description, Author Name आप जो भी इंफॉर्मेशन अपने वेबसाइट में दे रहे हैं वह प्रॉपर लिखना है।

Write Proper Web Story Title

आप जो भी अपने Web stories का टाइटल लिख रहे हैं उसे बिल्कुल SEO- friendly रखे हैं और उसमें keywords को title में जरूर से include करें जिससे गूगल भी अच्छे से समझ पायेगा कि आपका web story किस बारे में है साथ ही आपको उसमें कुछ एक attractive title यूज़ करते हैं और आपको टाइटल को बिल्कुल SEO- friendly लिखे ।

Tips – ध्यान दें कि आपका जो web story का टाइटल हो वह 90 characters के ऊपर ना हो आपके लिए अच्छा हुआ कि आप अपने वेबसाइट का टाइटल 70 characters तक लिखे जो इस SEO के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

Write Web Stories Description

अब आपको अच्छे से अपने web story का description लिखना है आपका web story जिस टॉपिक पर उस से रिलेटेड आपको अपने web story का description देना है साथ ही उसमें आप कुछ keywords का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपका SEO होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

Tip – ध्यान दें कि आपका web stories का जो description होगा वह 150 characters तक होगा तो आपको 150 कैरेक्टर्स के अंदर अपने web story से डिस्क्रिप्शन लिखना है।

Publisher Logo

Web stories को जब भी आप पब्लिश करें तो आप उसमें अपना Publisher logo जरूर से लगा ले जिससे आपके blog का ब्रांडिंग वैल्यू बढ़ता हैऔर जो भी आप logo लगाते है वो वेब स्टोरीज में दीखता है तो आप logo अच्छा लगाए।

Poster Image

Web story का  poster image लगाना बहुत ही जरूरी है जैसे आप अपने आर्टिकल्स के लिए एक फीचर इमेज लगाते हैं ठीक उसी प्रकार से वेबस्टोरेज के लिए भी एक पोस्टर इमेज लगाना होता है आप अपने web story का जो पोस्टर इमेज होगा उसे attractive बनाने का कोशिश करें जिससे यूजर्स आने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

Tips – दोस्तों आप जो भी अपने वेबस्टोरेज का पोस्टर इमेज लगा रहे हैं वह attractive and catchy बनाए जिससे लोगों को ज्यादा ज्यादा आकर्षक हो और लोग उसे क्लिक करके देखें साथ ही पोस्टर इमेज में टेक्स्ट का उपयोग ना करें।

Permalink

आप अपने web stories का permalink SEO-friendly लिखें आप जो भी अपने वेब स्टोरीज में बता रहे हैं अपने टाइटल से रिलेटेड अपने permalink रखें

ध्यान दें कि आप अपने web story का permalink ज्यादा लंबा ना रखें आप अपने web stories जरूरी की चीजें ही ऐड करें और उसे जितना छोटा हो सके वह तो छोटा रखें और इनफॉर्मेटिक चीजें ही उपयोग करें।

दोस्तो आप जो web stories का permalink रख रहे हैं उसमें अपने focus keyword को जरुर से उपयोग करें साथ ही अपने उस keyword को title, meta description में  भी include करें जिससे web story rank करने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

Author Name

जब भी आप अपने web stories इसको पब्लिश करते हैं तो वहां पर अपना author name जरूर से लिखना होता है आप अपना author name setting में जाकर सेट कर सकते हैं

अगर आप अपने वेबस्टोरेज को google web stories के जरिए बना रहे हैं तो आपको बस एक बार इसमें ऑथर नेम को डालना होता है फिर आपको कोई भी आगे चलकर प्रॉब्लम नहीं होती है और अपने आप उसमें ऑथर नेम इंक्लूड हो जाता है।

Category

अब आपको अपने वेब सीरीज का एक कैटेगरी बना लेना चाहिए आप जिस बारे में web story बना रहे हैं उसे related अपने कैटेगरी बना सकते हैं जैसे की हम अपने आर्टिकल्स को blog में पब्लिश करते समय category को ऐड करते हैं ठीक उसी प्रकार से आप वेब स्टोर से भी कैटेगरी बना सकते हैं तो आप जरूर से उसमें कैटेगरी बनाया और उसके अंदर अच्छे से रखें।

Tags

दोस्तों Tags काफी है जरूरी चाहिए हो जाती है web stories को सर्च में लाने के लिए आप अपने web story में  tags का अच्छे से उपयोग करें और उसमें अपने focus keyword को जरूर से लगाएं साथी आप अपने web stories में tags का उपयोग करें जिससे रैगिंग के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं और डिस्कवर में भी आपके web stories को दिखाया जाता है।

Check Robot.txt

आप अपने web stories का Robot.txt setting को चेक करें साथी आपको धयान देना है कि आपको अपने web stories को no index  में नहीं रखना है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका वेबसाइट गूगल कॉल नहीं कर पाएगा फिर आपके वेबसाइट को भी इंडेक्स करने में प्रॉब्लम आ सकती है तो आप जरूर से अपने Robot.txt settings को चेक करें।

इन्हे भी पढ़े-

Conclusion

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया web story ka seo kaise kare अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं साथ ही अगर आपका कोई सवाल है सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में भी कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट को पढ़ते हैं और उसका रिप्लाई करते हैं हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment