Shared Web Hosting kya hai aur iske kya fayde hai – अगर आप जानना चाहते हैं Shared web hosting क्या है और इसके फायदे तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस आर्टिकल में हम आपको shared web hosting के बारे में सारे जानकारी देने वाले हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको शेयर वेब होस्टिंग के सारे डाउट्स क्लियर हो जाएंगे तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सोनू कुमार है आप सभी का स्वागत है हमारे इस नए आर्टिकल में आज की इसआर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Shared web hosting क्या है और इसके क्या क्या फायदे हैं तो आज कि आजकल काफी ज्यादा इनफॉर्मेटिक होने वाली है इस से अंत तक जरूर से जरूर पढ़ें।

तो दोस्तों किसी भी Website / Blog को ऑनलाइन चलाने के लिए हमें वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है एक अच्छा web hosting होने से हमारी साइट काफी अच्छा परफॉर्म करती है और इससे हमें काफी अच्छा फायदा होता है वेब होस्टिंग में कई प्रकार की वेब होस्टिंग होती है जैसे share web hosting, cloud hosting, VPS hosting और dedicated server hosting होती है लेकिन जो लोग शुरुआत दौर में Website / blog बना रहे हैं उनके लिए सबसे अच्छा होता है shared web hosting तो आज हम बताएंगेshared web hosting के बारे में shared web hosting क्या होता है और इसका उपयोग करके आप कैसे फायदे ले सकते हैं उसके बारे में तो चलिए जानते हैं shared Web Hosting क्या होती है।
Shared Web Hosting क्या है?
Shared Web Hosting एक server होता है जिसे अन्य users भी यूज़ करते हैं जैसे आप अपना वेबसाइट server में होस्ट करते है है ठीक उसी प्रकार अन्य यूजर्स भी उसी सर्वर पर अपना वेबसाइट होस्ट करते हैं आपको उस server का कुछ परसेंट मिलता है जो आप यूज कर सकते हैं और अन्य परसेंट अलग यूजर्स भी यूज़ करते हैं आप उस सर्वर को किसी अन्य यूजर्स के साथ शेयर करते हैं उसे कहते हैं शेयर्ड वेब होस्टिंग चलिए समझते हैं एक उदाहरण के साथ
दोस्तों चलिए हम बताते हैं आपको एक बहुत ही आसान उदाहरण के साथ मान लीजिए आप Delthi-Patna जा रहे हैं एक ट्रेन में जैसे जो ट्रेन का एक डब्बा होता है उसे आप एक सरवर मान लीजिए जैसे अन्य लोग उस डब्बे में सफर करते हैं ठीक उसी प्रकार सैड वेब होस्टिंग में भी अन्य लोग उस सरवर को यूज कर रहे होते हैं तो दोस्तों हमें आशा है आप shared web hosting क्या होती है आप समझ चुके होंगे इस उदाहरण के साथ बताये है अब हम आपको बताने वाले हैं shared web hosting के क्या-क्या फायदे हैं और इसके क्या क्या नुकसान हो सकते हैं तो चलिए अभी हम बताते हैं आपको।
Advantages of Shared Web Hosting
- Shared Web Hosting आपको बहुत ही सस्ते दामों में मिलती है आपको इसके लिए कोई भी ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती आपको कम खर्च में अच्छा वेब सरवर मिल जाता है अपनी साइट को होस्ट करने के लिए
- Shared Web Hosting begginers के लिए बहुत ही अच्छा होता है आप सैड वेब होस्टिंग का उपयोग करके वेब डेवलपमेंट सीख सकते हैं
- शेयर वेब होस्टिंग में आपको अच्छा खासा स्पीड देखने को मिल जाता है आप जिससे आप अपनी Website/blog चला सकते है
- Shared Web Hosting में आपको C-panel भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप WordPress को आसानी से उपयोग कर सकेंगे
- Shared Web Hosting में Website/blog पर आने वाली काफी ट्रैफिक को अच्छे से हैंडल कर लेती है ये 1 लाख ट्रैफिक बहुत ही आसानी से हैंडल कर लेती है
Disadvantages Of Share Web Hosting
- दोस्तों Shared Web Hosting में आप ज्यादा ट्रैफिक वाले website/blog को host नहीं कर सकते यह सरवर आपके वेबसाइट को डाउन कर देगी जिससे आपको आगे प्रॉब्लम हो सकती है
- Shared Web Hosting में आपको ज्यादा RAM, BANDWITH, CPU, STORAGE नहीं मिलती है और इसमें आपको कई सारे फीचर्स नहीं मिलते
Also Read-
- 2022 me Blog Shuruaat kaise karen | ब्लॉगिंग कैसे शुरु करे
- Google Web Stories Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में
Shared Web Hosting का उपयोग कब करना चाहिए?
दोस्तों shared web hosting का उपयोग अगर आप beginner हैं और आपको एक simple website blog run करनी है तो आप shared web hosting का उपयोग कर सकते हैं आपको इसमें अच्छे फीचर्स काफी कम दाम में मिल जाते हैं यह hosting आपके website blog में आने वाली ट्रैफिक को भी हैंडल कर लेता है साथ ही इसमें आप अपनी website को बहुत ही आसानी से चला सकते हैं मैं तो आपको यही कहूंगा कि अगर आप beginner है shared web hosting का उपयोग करें।
Our Opinion on Shared Web Hosting
दोस्तों अगर आप shared web hosting उपयोग करने का सोच रहे हैं तो हम आपको अपना एक ओपिनियन और एक्सपीरियंस बताते हैं अगर आप ब्लॉग वेबसाइट की शुरुआत कर रहे हैं और आपको काफी बड़ी वेबसाइट रन नहीं करनी है आपको सिंपल सा छोटा वेबसाइट बनाना है तो आप shared web hosting का उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको काफी कम खर्च में अच्छा सरवर मिल जाता है जो आपके वेबसाइट के लिए उपयोगी होगा।
दोस्तों Shared Web Hosting काफी कंपनियां प्रोवाइड करती है इनमें से कुछ कंपनी के नाम हम आपको नीचे बताए हैं आप इन कंपनीज का शेयर्ड वेब होस्टिंग प्लान ले सकते हैं और सैड वेब होस्टिंग पर आप अपना वेबसाइट पोस्ट कर सकते हैं
Best web hosting providers companies in India
- Hostinger
- Blue host
- Hostgator
- Cloudways
- SiteCountry
- Namecheap
- BIGrOCK
- A2 hosting
- Siteground
- GoDaddy
- FastComet
- GreenGeeks
FAQ-
Web Hosting कितने प्रकार के होते है?
Shared Web Hosting
Dedicated Server Hosting
Cloud Hosting
Reseller Web Hosting
WordPress Hosting
शेयर्ड होस्टिंग महीने के कितना ट्रैफिक हैंडल कर सकता है?
शेयर्ड वेब होस्टिंग 1 महीने में 1 से 5 लाख तक का ट्रैफिक हैंडल कर सकती है
निष्कर्ष
तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में shared web hosting के बारे में पूरी डिटेल जानकारी दी है shared web hosting क्या है shared web hosting के क्या-क्या फायदे हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और हमारे article को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।