YouTube shorts se paise kaise kamaye– दोस्तों आजकल YouTube तो सभी लोग चलाते हैं और Youtube shorts भी काफी लोग देखना पसंद करते हैं पर क्या आपको पता है कि आप YouTube shorts से भी पैसे कमा सकते हैं । आजकल लोगों को shorts वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद आता है और लोग shorts वीडियो पसंद करते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए YouTube ने अपना नया feature YouTube Shorts को लॉन्च किया है जिसके द्वारा लोग shorts videos देखकर knowledge ले सके और उन्हें देखने में भी बहुत आकर्षित करता है अगर आप YouTube shorts से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज की इस आर्टिकल में हम आपको Full Detail देने वाले हैं जिसके द्वारा आप YouTube Shorts videos से भी पैसे कमा सकते हैं।
तो आपको इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना है ताकि आपको पता चलेगा कि आप कैसे YouTube shorts से पैसे कमा सकते हैं अगर आप एक video creator हैं या आप कहीं कोई भी प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है YouTube shorts से पैसे कमाने का YouTube पर आजकल बहुत सारे लोग YouTube shorts देखना पसंद करते हैं आप अपने वीडियोस को YouTube shorts पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं और इसके काफी सारे तरीके हैं युटुब शॉर्ट से पैसे कमाने के तो चलिए step-by-step हम समझते हैं कि कैसे हम YouTube से पैसे कमा सकते हैं

Youtube shorts क्या है
YouTube shorts YouTube का नया फीचर है जिसमें लोग शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करते हैं और उन्हें देखते हैं इसमें कम से कम 14 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक की एक शार्ट वीडियो होती है जैसे हम इंस्टाग्राम पर इस देखते हैं ठीक उसी प्रकार YouTube shorts भी लॉन्च किया गया है जो कि लोग काफी आकर्षित करता है देखने में।
Youtube shorts वीडियो कैसे बनाएं
YouTube shorts बनाने के लिए आप YouTube का एप्लीकेशन ही यूज कर सकते हैं YouTube पर जाकर आपको + icon पर क्लिक करना है उसके बाद आपको create a short का आइकन मिलेगा आप वहां से shorts वीडियो बना सकते हैं साथ ही आप किसी भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से आप अपना खुद का वीडियो बनाकर Youtube shorts पर अपलोड कर सकते हैं।
Youtube shorts वीडियो कैसे अपलोड करें
- सबसे पहले YouTube ऐप को ओपन करें
- इसके बाद आपको नीचे प्लस आइकन पर क्लिक करना है
- फिर वहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन मिल जाएगा आपको Create a short पे क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपको वहां अपना choose करना है या वहां से आप वीडियो बना सकते हैं।
- इसके बाद अपने वीडियो का Title, Description, Tags को अच्छी तरह लिखना है।
- फिर आपको अपलोड पर क्लिक कर देना है आपका वीडियो अपलोड होने लगेगा।
तो हमने आपको बताया YouTube shorts क्या है YouTube shorts कैसे बनाते हैं और कैसे अपलोड करते हैं अब हम जानते हैं YouTube shorts से पैसे कैसे कमाए
YouTube Shorts से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं इनमें से हम आपको कुछ 8 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं
YouTube shorts से पैसे कैसे कमाए जानिए 8+ तरीके
- YouTube Shorts Funds से पैसे कमाए
- Affiliate marketing करके YouTube shorts से पैसे कमाए
- Sponsorship करके YouTube shorts से पैसे कमाए
- Membership sell करके YouTube shorts से पैसे कमाए
- Other channel को प्रमोट करके पैसे कमाए
- अपने website में ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए
- YouTube merchandise sell करके पैसे कमाए
- Refer and earn करके पैसे कमाए
YouTube Shorts Funds से पैसे कमाए
अगर आप YouTube shorts videos अपलोड करते हैं तो आपको YouTube के द्वारा कुछ shorts funds दिए जाते हैं जो कि आपको हर महीने 7 से 10 तारीख तक आपको हम मिलता है बोनस फंड के लिए आपको शॉर्ट्स पर काफी सारे व्यूज आने चाहिए और इसका YouTube shorts funds लेने का कुछ criteria भी होता है जिसका हम आपको बताने वाले हैं।
YouTube shorts funds लेने के लिए आपके पास एक Google Adsense अकाउंट होना चाहिए जिसमें कि आपको पैसे मिलेंगे साथ ही अपने Google Adsense को वेरीफाई करके आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होता है महीने के 21 से 25 तारीख तक आपका मिला हुआ YouTube shorts funds आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।
YouTube shorts funds लेने के कुछ criteria
- आपका वीडियो कंटेंट Original होना चाहिए इसमें किसी प्रकार का Copyrighted content नहीं होना चाहिए
- आप जो भी YouTube Shorts Video अपलोड करेंगे वह किसी or social media platformपर नहीं होना चाहिए
- आपको यूट्यूब के Community Guidelines, Copyright policy और Monetization Policy का पालन करना होगा
- आपका यूट्यूब चैनल Active होना चाहिए पिछले 180 दिनों में Community post या कोई भी Active activity होनी चाहिए जैसे ही वीडियो अपलोड होना चाहिए
- आपकी उम्र कम से कम 13 साल से ज्यादा होनी चाहिए
- अगर आप इन सारे criteria को फॉलो करते हैं तो आपका YouTube Shorts Funds के लिए आप eligible हो जाएंगे और आपको YouTube shorts fund मिलेगा
Affiliate marketing करके YouTube shorts से पैसे कमाए
जी हां आप YouTube shorts के जरिए affiliate marketing करके पैसे कमा सकते हैं affiliate marketing के ऊपर हमने अपने ब्लॉग पर full detail आर्टिकल पोस्ट किया है अगर आप उसे पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं फिर भी हम आपको affiliate marketing के बारे में कुछ बताते हैं।
Affiliate marketing में आप किसी company की products and service को प्रचार करते हैं या उन्हें सेल करवाते हैं इसे बोला जाता है affiliate marketing और आप अपने यूट्यूब चैनल पर कोई भी प्रोडक्ट का प्रचार करके उसे सेल करवा करके यूट्यूब शॉट से पैसे कमा सकते हैं जैसा हम आपको एक उदाहरण से समझाते है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपके पास एक Tech YouTube channel है तो आप उसे पे Tech related products को सेल करवा करके पैसे कमा सकते हैं।
Read more- Affiliate marketing kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए? full detail
Sponsorship करके YouTube shorts से पैसे कमाए
अगर आपके युटुब चैनल पर काफी सारे views आते हैं तो आपको कई सारी Brands and company Sponsorship देती है जिसमें आप कंपनी के products and service को प्रचार करते हैं अपने वीडियो में और उसके बताइए आपको वह कंपनी पैसे देती है यह बहुत ही आसान तरीका है YouTube पर से पैसे कमाने का इसमें आपको काफी सारे पैसे दिए जाते हैं अपने प्रोडक्ट्स को प्रचार करवाने के लिए।
Membership sell करके YouTube shorts से पैसे कमाए
YouTube का हाल ही में आया हुआ नया feature है youtube membership में आप अपने subscribers को अधिक फीचर को feature से दे सकते हैं जैसे आप जो भी आपका subscriber और membership लेगा उसे आप कुछ अन्य फीचर्स दे सकते हैं और उन्हें आपके युटुब चैनल पर अधिक वैल्यू मिलेगी।
Other channel को प्रमोट करके पैसे कमाए
आप किसी Other channel को प्रमोट कर के भी पैसे कमा सकते हैं जैसे काफी लोग होते हैं जिनका youtube channel grow नहीं होता तो वह आपसे contact karte हैं और आप अपने youtube channel को प्रमोट करवाने के लिए पैसे देते हैं इस तरह से भी आप youtube से पैसे कमा सकते हैं और यह काफी अच्छा तरीका है youtube पर से पैसे कमाने का साथ ही आप अपने youtube channel को भी प्रमोट कर सकते हैं अगर आपका कोई दूसरा चैनल है तो आप उसे भी अपने Youtube shorts के जरिए प्रमोट कर सकते हैं साथ ही उसमें भी views, subscribers ले सकते हैं और आपको इससे काफी सारी Earning होगी।
अपने website में ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए
अगर आपका एक Blog/ Website है तो आप अपने youtube channel पर अपने वेबसाइट के बारे में बता सकते हैं अपनी वेबसाइट का प्रचार कर सकते हैं जिससे आपके वेबसाइट पर लोग आएंगे और आपको Google adsense के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
Refer and earn करके पैसे कमाए
दोस्तों ऐसे काफी सारे ऐप्स आपको मिल जाएंगे जो कि refer and earn देती है आपको बस आपके उस ऐप को install करने के लिए आपको कुछ refer and earn कमीशन मिलता है जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।
FAQ
क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है?
जी हां YouTube Shorts से आप पैसे कमा सकते हैं अगर आप YouTube Shorts बनाते हैं तो आप इससे लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है 2022?
युटुब से कितना पैसा मिलता है यह आपके ऊपर निर्भर करता है अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर कितने व्यूज आते हैं तो आपके इसके मुताबिक आपको पैसे मिलते है।
तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में YouTube shorts से पैसे कैसे कमाए जानिए 8+ तरीके इसके बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो आप इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं ताकि सभी लोगों को यह जानकारी मिल सके साथ ही अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद।